भारतीय सेना मुसीबत के समय अपने मित्र देशों की हरसंभव मदद करती है। दुश्मनों से कैसे निपटना है, वो इसकी ट्रेनिंग भी देती है। हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी ताकत बढ़ा रही भारतीय नौसेना इस समय अफ्रीका के पूर्वी तटों पर अभ्यास कटलास एक्सप्रेस-2021 के तहत केन्या आदि देशों को ट्रेनिंग दे रही है। इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें INS तलवार ने केन्या के मोम्बासा में एक ट्रेनिंग में भाग लिया। इसके तहत भारत के मरीन कमांडो (MARCOS) की एक टीम ने केन्या, जिबूती, मोज़ाम्बिक, कैमरून और जॉर्जिया के तटरक्षक बल की नौसेनाओं के जवानों को दुश्मनों को धूल चटाने के तौर-तरीके सिखाए।