एंटीगुआ. 12 जुलाई को कैरेबियन आइसलैंड देश डोमिनिका हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद मेहुल चौकसी 14 जुलाई को एंटीगुआ पहुंच गया है। वो निजी विमान से जॉली हार्बर एयरपोर्ट पर उतरा। मेहुल यहां भी व्हीलचेयर पर दिखा। मेहुल चोकसी को अवैध तरीके से कैरेबियन आइसलैंड देश डोमिनिका में प्रवेश करने के मामले में वहां की पुलिस ने पकड़ा था। हालांकि डोमिनिका की हाईकोर्ट ने 12 जुलाई को मेडिकल आधार पर इलाज के लिए एंटीगुआ जाने के लिए जमानत दे दी थी। मेहुल ने एंटीगुआ की नागरिकता ले रखी है। चोकसी जब एंटीगुआ पहुंचा, तो यहां के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उससे बात की। चोकसी के वकीलों ने डोमिनिका हाईकोर्ट में तर्क दिया है कि वो सेरेब्रोवास्कुलर रोग (cerebrovascular disease), कोरोनरी आर्टरी डिजीज (coronary artery disease), कंजेस्टिव हार्ट फेल्योर (congestive heart failure) और ब्लड डिस्क्रेसिया (blood dyscrasias) सहित कई बीमारियों से पीड़ित हैं। यानी दिल, ब्लड और मस्तिष्क संबंधी कई बीमारियां हैं। डोमिनकन डॉक्टरों ने चिंता जताई है कि मेहुल की हालत गंभीर है। उसे न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरोर्जिकल कंसल्टेंट की देखरेख में इलाज की जरूरत है।