अमेरिका के नेशविले में टोरनाडो का कहर, मंहगी कारों से लेकर प्राइवेट जेट तक सब कुछ तबाह
नई दिल्ली. अमेरिका के टेनेसी राज्य की राजधानी नेशविले और बाकी इलाकों में टोरनाडो ने जमकर कहर बरपाया। इस आपदा में नेशविले और उसके पड़ोसी शहरों में जमकर नुकसान हुआ है। प्राइवेट जेट से लेकर लक्गजरी कारों तक हर चीज तहस-नहस हो चुकी है। टोरनाडो से अब तक कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अभी तक अंतिम आंकड़े नहीं आए हैं। कई लोग बेघर हो चुके हैं और अपने परिवार को लोगों को भी खो चुके हैं। प्राकृतिक आपदा के जाने के बाद क्षेत्र में तबाही का मंजर नजर आ रहा है।
टेनेसी से टोरनाडो के गुरने के बाद चारो तरफ तबाही का मंजर था। यहां कई बहुमंजिला इमारतों का खासा नुकसान हुआ और उसके नीचे खड़ी मंहगी कारें भी इस आपदा में तहस नहस हो गई।
नेशविले के पूर्वी हिस्से में तूफान से खुद के घर में हुई तबाही का जायजा लेते आम लोग।
टेनेसी के कुकविले में भी रात भर तूफान ने कहर बरपाया, जिसमें एक घर तेज हवाओं की चपेट में आकर ध्वस्त हो गया।
टोरनाडो के जाने के बाद जॉन सी ट्यून एयरपोर्ट में खासी तबाही मची थी। एक से एक मंहगे प्लेन इस आपदा में नष्ट हो चुके थे।
म्यूजिक सिटी विनटेज में तूफान के जाने के बाद लोगों ने अपने सामान को बचाने की कोशिश की। हालांकि, तब तक उन्हें अच्छा खासा नुकसान हो चुका था।
पूर्वी नेशविले में हुए नुकसान का अंदाजा इस फोटो से लगाया जा सकता है, जिसे आसमान में उड़ते हुए खींचा गया है।
नेशविले के पड़ोसी शहरों में भी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। फोटो में मलबे का ढेर नजर आ रही जगह कभी ऑटो जोन हुआ करती थी।
तूफान के कारण इस महिला का घर गिर गया और महिला मलबे के अंदर फंस गई। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला को मलबे से बाहर निकला और इलाज के लिए ले गए।
इस तूफान का असर सबसे ज्यादा ट्यून सी एयरपोर्ट में देखा गया है। जहां कई प्लेन तबाह हुए हैं।
नेशविले में तबाही के बाद एक महिला रास्ते से गुजरती हुई। कभी ये गलियां आबाद और खूबसूरत हुआ करती थी।
नेशविले के पूर्वी हिस्से में हवा का बहाव इतना तेज था कि बेसमेंट के बाहीर हिस्से तक को खासा नुकसान पहुंचा है।
नेशविले में तूफान के गुजरने के बाद एयरपोर्ट में तबाही का एक नजारा।
कुकविले में तबाही के बाद आपदा प्रबंधन टीम ने आनन फानन में राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
नेशविले से तूफान गुजरने के बाद तबाह हुआ चर्च।
जॉन सी ट्यून एयरपोर्ट में टोरनाडो से प्लेन और बाकी संपत्तियों को खासा नुकसान हुआ है।
मलबे में दबे हुए पति पत्नी को बचाव कार्य में लगे हुए सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला और उनकी मदद की।
जॉन सी ट्यून एयरपोर्ट में भी प्लेन टोरनाडो की चपेट में आकर तबाह हो गए थे। इस तूफान के जाने के बाद हजारों लोग बेघर और असहाय हो गए हैं।
नेशविले के पूर्वी हिस्से में तूफान से नीचे गिरे बिजली खंभे और इमारतों के टुकड़ों ने जमीन में खड़ी कारों को भी खासा नुकसान पहुंचाया।
नेशविले की गलियों में जमीन पर खड़ी एक कार के ऊपर पेड़ गिर गया, जिससे कार को खासा नुकसान हुआ।
नेशविले में लेबनान के पास तूफान गुजरने के बाद लोगों ने अपने घर के आस पास के इलाके को साफ करना शुरू किया।
कुकविले के पास टेनेसी में टोरनाडो के जाने के बाद मलबे से अपनी जरूरत का सामान बाहर निकालते हुए लोग।