अपने सैनिकों को शुक्रिया कहने अचानक इस देश पहुंच गए डोनाल्ड ट्रंप, साथ में किया डिनर

काबुल. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इसी का परिचय उन्होंने गुरुवार को उस वक्त दिया, जब वे अचानक अफगानिस्तान पहुंच गए। दरअसल, ट्रंप थैंक्सगिविंग डे पर अमेरिकी सैनिकों को शुक्रिया कहने पहुंचे थे।

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2019 5:26 AM IST

14
अपने सैनिकों को शुक्रिया कहने अचानक इस देश पहुंच गए डोनाल्ड ट्रंप, साथ में किया डिनर
डोनाल्ड ट्रंप का यह पहला अफगानिस्तान दौरा था। यहां वे लगभग ढाई घंटे रहे। इस दौरे की कोई औपचारिक घोषणा भी नहीं की गई थी। हालांकि, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को ट्रम्प के विमान की लैंडिंग से थोड़ी देर पहले ही इस दौरे की जानकारी दी गई थी, ऐसा सुरक्षा कारणों के चलते किया गया।
24
नवंबर में मनाया जाता है थैंक्सगिविंग डे: अमेरिका में नवंबर का चौथे गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे मनाया जाता है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन के वक्त 1789 में हुई थी, अमेरिकी संसद के आग्रह के बाद थैंक्सगिविंग डे मनाने का फैसला लिया गया था।
34
सैनिकों के साथ खाया खाना: ट्रंप काबुल स्थित बगराम एयरफील्ड पर सैनिकों से मुलाकात करने पहुंचे। यहां उन्होंने खुद ही सैनिकों के साथ खाना खाने की इच्छा जताई। राष्ट्रपति ने सैनिकों के साथ खाना खाया। इसके बाद सेल्फी भी खिंचवाई।
44
ट्रंप ने अमेरिकी सैनिकों के साथ वक्त बिताने के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की। ट्रंप इस कार्यक्रम के लिए अपने साथ कुछ पत्रकार भी ले गए थे। ट्रंप की सुरक्षा के लिए 15 बख्तरबंद गाड़ियां तैनात थीं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos