PHOTOS अचानक धंसी सड़क में समा गई चलती कार, जिंदा उबल गए दो लोग

रूस में अचानक धंसी सड़क में कार फंसने से दो लोगों की मौत हो गई। कार सवार रास्ते से जा रहे थे, उसी वक्त सड़क का कुछ हिस्सा धंस गया। इस गड्ढे गर्म पानी भरने से दोनों लोग जिंदा उबल गए।

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2019 1:31 PM IST / Updated: Nov 20 2019, 07:18 PM IST
14
PHOTOS अचानक धंसी सड़क में समा गई चलती कार, जिंदा उबल गए दो लोग
घटना रूस के पेंजा शहर की है। यहां गड्ढा धंसने से दो लोग कार में फंस गए और गड्ढे में 75 डिग्री सेल्सियस गर्म पानी भरने से दोनों की जलकर मौत हो गई। गर्म पानी का पाइप फटना घटने की मुख्य वजह मानी जा रही है।
24
कार को गर्म पानी से क्रेन से निकाला गया। स्थानीय इमरजेंसी मंत्रालय ने बताया, जमीन धंसने से कार हादसाग्रस्त हो गई। दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि लोगों की मौत हो गई।
34
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, घटना से पहले एक कार और उसी जगह से निकली थी। ड्राइवर ने जैसे ही जमीन धंसते देखी, वह तेजी से आगे बढ़ गया।
44
रूस में सर्दियों के मौसम में रहवासी इलाकों में पाइप से गर्म पानी भेजा जाता है। लेकिन किसे पता था कि यही गर्म पानी मौत की वजह बन जाएगा। मृतकों की पहचान अभी सामने नहीं आ पाई है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos