खिलाड़ी पति से तंग आई पत्नी, हत्या के लिए दी 9.30 करोड़ की सुपारी; लेकिन एक गलती के चलते खुली पोल

Published : Oct 02, 2020, 01:28 AM IST

अंकारा. पति-पत्नी के बीच झगड़े आम बात है। लेकिन कभी कभी ये झगड़े इस हद तक बढ़ जाते हैं कि पति-पत्नी एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला तुर्की में। यहां पति-पत्नी एक फुटबॉलर की पत्नी ने तंग आकर अपने पति की सुपारी दे डाली। वह पति से छुटकारा पाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के लिए भी तैयार थी। लेकिन उसका ये प्लान सफल नहीं हो पाया। 

PREV
15
खिलाड़ी पति से तंग आई पत्नी, हत्या के लिए दी 9.30 करोड़ की सुपारी; लेकिन एक गलती के चलते खुली पोल

तुर्की के पूर्व फुटबॉलर एम्रे असिक की पत्नी यागमुर के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि यागमुर ने असिक की हत्या की 9.30 करोड़ रूपए में सुपारी दे दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यागमुर ने असिक के कथित अफेयर से तंग आकर ये कदम उठाने का फैसला किया। 
 

25

यागमुर ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को 9.30 करोड़ रुपए की सुपारी दी। साथ ही पति की हत्या के लिए उसे हथियार भी दिलाए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यागमुर ने किलर से पति की हत्या के बाद लाश भी ठिकाने लगाने में मदद करने का वादा किया था। लेकिन इस पूरे मामले में ट्विस्ट तब आया जब किलर ने पत्नी को धोखा दे दिया।

35

दरअसल, किलर ने आखिरी मौके पर जाकर एम्रे असिक को पत्नी की पूरी साजिश के बारे में बता दिया। इसके बाद यागमुर और किलर गिरफ्तार हो गया। दोनों पर हत्या की साजिश रचने का केस चलेगा। 

45

असिक ने यागमुर के साथ 8 साल पहले शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। पिछले 1-2 साल से असिक के कथित अफेयर को लेकर दोनों के बीच तनाव चल रहा है। 

55

असिक ने तुर्की के लिए 34 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories