बाथरूम में नहाने गई दो बहनें बाहर नहीं निकली, फिर दरवाजा तोड़ा तो सामने पड़ी थी दोनों की लाश

Published : Jan 21, 2020, 06:17 PM IST

पंजाब/इस्लामाबाद. अपने दादा के पुण्यतिथि पर ब्रिटेन से पाकिस्तान आईं दो सगी बहनों की होटल के कमरे में लाश मिली है। हालांकि मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आ सका है। बताया जा रहा कि दोनों की मौत गीजर का गैस लीक होने के बाद दम घुटने से हुई है। ये मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दौलत नगर का है। ऐसा कहा जा रहा है कि बाथरूम में गीजर से गैस लीक होने से मारिया (24) और नादिया रहमान (17) की मौत हुई। दोनों घर के फर्श पर गिरी मिली थीं। 

PREV
17
बाथरूम में नहाने गई दो बहनें बाहर नहीं निकली, फिर दरवाजा तोड़ा तो सामने पड़ी थी दोनों की लाश
यह घटना 12 जनवरी को घटित हुई है। लेकिन मौत की खबर इंटरनेशनल मीडिया में अब सामने आई हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी भी अभी सामने नहीं आई हैं।
27
वहीं, पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि पैरेंट्स ने बेटियों की मौत को दुर्घटना मान लिया है और कानूनी कार्रवाई पर विचार नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
37
पाकिस्तान में मौजूद लड़कियों के रिश्तेदार कई दिन बाद भी घटना को लेकर बात करने से पीछे हटते दिखे। इसके बाद कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर आने लगीं। पुलिस के अनुसार, लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर गुजरात शहर में मारिया (24) और नादिया (17) बीते गुरुवार को अपने घर के बाथरूम में मृत पाई गई थीं। लड़कियों के पिता अब्दुल रहमान ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटियां गुरुवार शाम बाथरूम में नहाने गई थीं।
47
काफी समय के बाद भी जब वे बाहर नहीं निकलीं तो उनकी मां ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया तो दोनों अचेत पड़ी थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
57
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों का मानना है कि मारिया और नादिया की ऑनर किलिंग हुई है। लेकिन मृतक बहनों की सौतेली मां ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें पता है कि बहनों की मौत गैस लीक से हुई है।
67
वहीं, ब्रिटेन के शेफिल्ड में रहने वाले एक पड़ोसी ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि मारिया और नादिया की मौत हो गई। लेकिन ये साफ नहीं है कि उनकी मौत कैसे हुई।
77
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दौलत नगर का है। ऐसा कहा जा रहा है कि बाथरूम में गीजर से गैस लीक होने से मारिया (24) और नादिया रहमान (17) की मौत हुई। दोनों घर के फर्श पर गिरी मिली थीं।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories