हवाई(Hawaii). ये तस्वीरें दुनिया के सबसे एक्टिव ज्वालामुखी (active volcanoes on Earth) में से एक किलाऊआ (Kilauea Volcano) की हैं। यह इस समय आग की भयंकर भट्टी की तरह धधक रहा है। हालांकि इस बार इसमें से कोई लावा नहीं निकल रहा है। यूएस जिओलॉजी सर्वे(US Geology Survey) के मुताबिक, फिलहाल इससे कोई खतरा नहीं है। यह और बात है कि इसे देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो रहे हैं। यह मंजर भयंकर है। बता दें कि यह ज्वालामुखी अमेरिका के हवाई द्वीप के दक्षिण-पूर्वी भाग पर राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है। देखें कुछ तस्वीरें...