काबुल. Taliban के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की जमीन जमीन रक्त से लाल हो चुकी है। लेकिन यहां की घाटियां-वादियां और ऐतिहासिक जगहें आज भी शांति और सुकून का अहसास कराती हैं। अफगानिस्तान का पंजशीर प्रांत(Panjshir Province) हो या यह पहली तस्वीर में दिखता करघा लेक (Qargha Lake)...सभी बेहद खूबसूरत जगहें हैं। बता दें कि 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा करने के बावजूद तालिबान की पंजशीर प्रांत में NRF से लड़ाई चल रही है। आइए देखते हैं अफगानिस्तान की कुछ खूबसूरत फोटो..