बुद्ध की यह प्रसिद्ध मूर्ति बामियान प्रांत में है। इसे चौथी और पांचवीं शताब्दी में बना माना जाता है। बामियान काबुल के उत्तर पश्चिम दिशा में 230 किलोमीटर दूर है। यह 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां की एक मूर्ति को मार्च 2001 में तालिबान के नेता मुल्ला मोहम्मद उमर के कहने पर डाइनामाइट से उड़ा दिया गया था।
फोटो क्रेडिट:Visit Afghanistan का twitter पेज