इस्लामाबाद. Pandora Paper लीक ने पाकिस्तान में इमरान खान एंड कंपनी के टैक्स चोरी के बड़े 'खेल' का पर्दाफाश किया है। 'भ्रष्टाचारमुक्त पाकिस्तान' का नारा लगाने वाले खान ने पूरा पाकिस्तान खोखला कर दिया। बता दें कि इन्वेस्टिगेशन जर्नलिज्म करने वाली ICIJ (इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स) की एक रिपोर्ट ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। यह ठीक पनामा लीक जैसा मामला है। Panama Paper Leak से दुनियाभर के कई बड़े नाम सामने आए थे, जिन्होंने ब्लैकमनी को व्हाइट में करने जोड़-तोड़ किए थे। पैंडोरा पेपर (Pandora Paper) में सबसे चौंकाने वाला नाम पाकिस्तान का है। पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, जबकि वहां के प्रधानमंत्री सहित कई मंत्री और अधिकारी अपनी प्रॉपर्टी बचाने टैक्स चोरी कर रहे हैं। पाकिस्तान कर्ज लेकर काम चला रहा है, जबकि इमरान एंड बड़े-बड़े पाकिस्तानियों ने सारा पैसा विदेशों में इन्वेस्ट कर दिया। इन रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सरकारी अधिकारियों को किनारे लगाकर पॉलिटिकल और मिलिट्री फील्ड से जुड़े कुलीन वर्ग(elites) ने लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे और शेल कंपनियां बनाईं। इन फर्जी कंपनियों के जरिये टैक्स चोरी की।