वॉशिंगटन. अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद देश हिंसा की आग में झुलस रहा है। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 राज्यों में 17 हजार नेशनल गार्ड की तैनाती कर दी है। नेशनल गार्ड को हिंसा रोकने और राज्यों में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन हिंसक प्रदर्शनों को घरेलू आतंकवाद करार दिया है। फ्लॉयड की मौत के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों की आग अमेरिका के 140 शहरों तक पहुंच गई है। इसे देश में पिछले कई दशकों में सबसे खराब नागरिक अशांति माना जा रहा है।