इस इमोशनल तस्वीर को शेयर करते हुए Virunga National Park ने अपने twitter पेज पर लिखा-अत्यंत दु:ख के साथ विरुंगा की प्रिय अनाथ पर्वत गोरिल्ला(mountain gorilla) नदकासी की मृत्यु की घोषणा की जाती है। तस्वीर में नदकासी अपने अंतिम समय में उसका रेस्क्यू करने वाले दोस्त रेंजर आंद्रे बाउमा(Andre Bauma) की गोद में।