Viral Photos: रेंजर 'यार' की बाहों में चल बसी 14 साल की गुरिल्ला नदकासी; मां को विद्रोहियों ने मार दी थी गोली

कांगो(Congo).पूर्वी अफ्रीकी देश( East Africa) रवांडा( Rwanda) स्थित विरुंगा पहाड़ियों(Virunga Mountains) पर स्थित विरुंगा नेशनल पार्क की शान 14 वर्षीय गुरिल्ला नदकासी(Ndakasi) अब नहीं रही। यह गुरिल्ला रवांडा की पहचान थी। यह जानकारी खुद विरुंगा नेशनल पार्क(Virunga Mountains) ने अपने twitter पेज के जरिये दी। उसकी एक मार्मिक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें वो उसका रेस्क्यू करने वाले रेंजर की गोद में उदास पड़ी है। फिर उसने बाहों में ही दम तोड़ दिया। बता दें कि वर्ष, 2007 में नदकासी को पार्क रेंजर मैथ्यू शामवु (Mathieu Shamavu)और आंद्रे बाउमा(Andre Bauma) ने बचाया था। उसकी मां को सशस्त्र मिलिशिया(विद्रोही) ने गोली मार दी थी। तब नदकासी सिर्फ 2 महने की थी। वो अपनी मां के बेजान शरीर से चिपकी हुई थी।

Amitabh Budholiya | Published : Oct 7, 2021 6:56 AM IST / Updated: Oct 07 2021, 01:06 PM IST
16
Viral Photos: रेंजर 'यार' की बाहों में चल बसी 14 साल की गुरिल्ला नदकासी; मां को विद्रोहियों ने मार दी थी गोली

इस इमोशनल तस्वीर को शेयर करते हुए Virunga National Park ने अपने twitter पेज पर लिखा-अत्यंत दु:ख के साथ विरुंगा की प्रिय अनाथ पर्वत गोरिल्ला(mountain gorilla) नदकासी की मृत्यु की घोषणा की जाती है। तस्वीर में नदकासी अपने अंतिम समय में उसका रेस्क्यू करने वाले दोस्त रेंजर आंद्रे बाउमा(Andre Bauma) की गोद में।

26

इस वायरल फोटो में नदकासी रेंजर मैथ्यु की  मिमिक्री करते हुए। पार्क अधिकारियों ने बताया कि नदकासी लंबे समय से बीमार थी। उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी।

36

यह तस्वीर को शेयर करते हुए रेंजर ने लिखा था कि नदकासी के बर्ताव से उन्हें वानरों को समझने में बहुत मदद मिली। उसे गर्व है कि नदकासी उसकी मित्र थी। वो उससे बच्चों की तरह प्यार करती थी।

46

यह खूबसूरत तस्वीर नदकासी के साथ आंद्रे बाउमा की है। यह तस्वीर प्राकृतिक विश्व फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2019 (Human/Nature category in Natural World Photography Competition 2019) में मानव / प्रकृति श्रेणी के विजेता जेम्स गिफोर्ड(James Gifford) की है।

यह भी पढ़ें-बब्बर शेर ने किया पब्लिक टॉयलेट का यूज... जिस पर लिखा था Gents, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

56

यह तस्वीर 2007 की है, जब नदकासी को रेस्क्यू किया गया था। तब से यह Virunga नेशनल पार्क में रह रही थी। यह पार्क की शान थी।

यह भी पढ़ें-सांप के पूरे मुंह को दांतों से चबा गई गिलहरी, देखें दोनों की फाइट का रेयर shocking Video
 

66

हालांकि नदकासी की पिछले हफ्ते ही मौत हो गई थी, लेकिन उसकी जानकारी अब दी गई। अप्रैल, 2007 में कबीरिजी ग्रुप(Kabirizi group) में जन्मी नदकासी अपनी मोहक अदाओं के कारण सोशल मीडिया पर स्टार बन गई थी।

यह भी पढ़ें-ये है दुनिया का सबसे एक्टिव ज्वालामुखी; जो फिर से किसी आग की भट्टी सा धधकने लगा है; Shocking Photos

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos