मैड्रिड. ये तस्वीरें कोई सीनरी(scenery) नहीं हैं। ये प्रकृति का ऐसा रौद्र रूप है, जिसने स्पेन(Spain) के ला पाल्माद्वीप(Spain’s Atlantic Ocean island of La Palma) पर रहने वालों की जिंदगी में तबाही ला दी है। द्वीप का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी पिछले दो हफ्तों से धधक रहा है। आग की लपटें जैसे आसमान छूना चाहती हैं और लावा पहाड़ों से बहता हुआ बस्तियों को तबाह करता जा रहा है। इस ज्वालामुखी की चपेट में आकर अब तक 400 से अधिक इमारतें राख हो चुकी हैं। ज्वालामुखी में अब यूं ब्लास्ट हो रहे हैं, मानों युद्ध के दौरान बम फेंके जाते हैं। इस ज्वालामुखी ने पर्वतीय क्षेत्र में रहने वालों के दिलों में दहशत पैदा कर दी है। पहली तस्वीर उसी ज्वालामुखी की सैटेलाइट इमेज(satellite image) है, जबकि दूसरी काफी दूर से खींची गई है। देखिए कुछ तस्वीरें..