Shocking pictures,बता सकते हैं ये कौन-सी बला है; जिसने स्पेन के हजारों लोगों की जिंदगी में तबाही ला दी है

मैड्रिड. ये तस्वीरें कोई सीनरी(scenery) नहीं हैं। ये प्रकृति का ऐसा रौद्र रूप है, जिसने स्पेन(Spain) के ला पाल्माद्वीप(Spain’s Atlantic Ocean island of La Palma) पर रहने वालों की जिंदगी में तबाही ला दी है। द्वीप का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी पिछले दो हफ्तों से धधक रहा है। आग की लपटें जैसे आसमान छूना चाहती हैं और लावा पहाड़ों से बहता हुआ बस्तियों को तबाह करता जा रहा है। इस ज्वालामुखी की चपेट में आकर अब तक 400 से अधिक इमारतें राख हो चुकी हैं। ज्वालामुखी में अब यूं ब्लास्ट हो रहे हैं, मानों युद्ध के दौरान बम फेंके जाते हैं। इस ज्वालामुखी ने पर्वतीय क्षेत्र में रहने वालों के दिलों में दहशत पैदा कर दी है। पहली तस्वीर उसी ज्वालामुखी की सैटेलाइट इमेज(satellite image) है, जबकि दूसरी काफी दूर से खींची गई है। देखिए कुछ तस्वीरें..
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2021 5:36 AM IST / Updated: Sep 30 2021, 11:13 AM IST

110
Shocking pictures,बता सकते हैं ये कौन-सी बला है; जिसने स्पेन के हजारों लोगों की जिंदगी में तबाही ला दी है

स्पेन के ला पाल्माद्वीप(Spain’s Atlantic Ocean island of La Palma) का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी 50 साल बाद दुबारा फूटा है। अधिकारियों का कहना है कि इसका लावा भूजल को जहरीला कर सकता है। वहीं, समुद्र में मिलते ही विस्फोट होग और जहरीली गैस छोड़ सकता है।

210

इससे पहले यह ज्वालामुखी 1971 में फटा था। ज्वालामुखी(Volcano) का गर्म लावा आसपास के क्षेत्रों की ओर बह रहा है। मीलों दूर से आसमान में आग की चिंगारियां दिखाई दे रही हैं। कैनरी द्वीपसमूह पर स्थित यह ज्वालामुखी के फटने से रु-रुककर भूकंप(Earthquake) के झटके आ रहे हैं। इसे देखते हुए अमेरिका से लेकर कनाडा पर सुनामी(tsunami) का अलर्ट है।

310

ला पाल्मा द्वीप से लावा बहकर अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) तक पहुंच गया है। यूरोपीय संघ के निगरानी समूह का कहना है कि द्वीप के पश्चिमी क्षेत्र में कई घर तबाह हो चुके हैं। यहां करीब 85,000 लोग रहते हैं।
फोटो क्रेडिट:AJ+
 

410

कैनरी आइलैंड वॉलकैनो इंस्टीट्यूट (इनवॉल्कन) ने twitter पर एक पोस्ट की है। इसमें लिखा है कि लावा प्लाया नुएवा में समुद्र तक पहुंच गया है। कुंब्रे विजा (Cumbre Vieja) ज्वालामुखी 19 सितंबर को फटा था।

फोटो क्रेडिट:AJ+

510

ज्वालामुखी से बह रहा लावा  ला पाल्माद्वीप(La Palma) में 258 हेक्टेयर (637 एकड़) क्षेत्र तक सबकुछ तबाह कर चुका है। हालांकि ये यहां से लोगों को पहले ही निकाल लिया गया था।

फोटो क्रेडिट:AJ+

610

जब यह ज्वालामुखी विस्फोट के साथ फटा था, तब सतह से महज 100 मीटर नीचे 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, ऐसे झटके लगातार आ रहे हैं।

710

बता दें कि ला पाल्मा(La Palma) की आबादी करीब 85,000 है। इससे पहले कैनरी द्वीप में एल हिएरो द्वीप(El Hierro island) के तट पर पानी के नीचे पांच महीने पहले विस्फोट हुआ था।

फोटो क्रेडिट -AF

810

इस तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है कि ज्वालामुखी फटने के बाद ला पाल्मा(La Palma) द्वीप पर रहने वालों के घरों का क्या हाल हुआ है।

फोटो क्रेडिट: Reuters Pictures

910

इस तस्वीर से देख सकते हैं कि जो लोग ज्वालामुखी के करीब निवास करते हैं, वे कैसे दिन काट रहे होंगे। खिड़की के बाहर झांकने पर आग का गोला नजर आता है।

1010

ज्वालामुखी का लावा यूं बहकर पहाड़ से नीचे आ रहा है, जैसे पानी की धार हो। यह लावा पिछले कई दिनों से ऐसे ही बह रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos