Halloween Day: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में शनिवार देर रात हैलोवीन फेस्टिवल (Halloween Festival) के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। इस भगदड़ के चलते अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। भगदड़ के चलते मची अफरा-तफरी के बीच कई लोगों को हार्ट फेल हुआ, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। इनमें से कई लोगों का हार्ट फेल हो गया था। सियोल पुलिस के मुताबिक, फेस्टिवल के दौरान शहर की एक संकरी रोड पर लाखों लोग इकट्ठे हो गए, जिसके चलते वहां भगदड़ मच गई। इस हादसे के बाद साउथ कोरिया में एक दिन का राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है। आखिर क्या है हैलोवीन फेस्टिवल ये कब और क्यों मनाया जाता है? आइए जानते हैं।