कौन है वह लड़की जिसकी शादी में शामिल होने नेपाल गए राहुल गांधी, जानिए सुमनिमा उदास के बारे में सब कुछ

नई दिल्ली। राहुल गांधी इन दिनों अपनी एक महिला दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि महिला का नाम सुमनिमा उदास है और वह म्यांमार में नेपाली राजदूत रहे भीम उदास की बेटी हैं। काठमांडू यात्रा के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खासकर यह वीडियो भाजपा नेताओं द्वारा तेजी से पोस्ट और शेयर किया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2022 9:17 AM IST
18
कौन है वह लड़की जिसकी शादी में शामिल होने नेपाल गए राहुल गांधी, जानिए सुमनिमा उदास के बारे में सब कुछ

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो काठमांडू के नाइट क्लब का है, जिसका नाम Lord of Drinks है। नेपाल के मशहूर अखबार काठमांडू पोस्ट ने इस पर एक रिपोर्ट भी दी है। 

28

काठमांडू पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि राहुल सोमवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ काठमांडू एयरपोर्ट पहुंचे। वे मैरिएट होटल में ठहरे हैं। नाइट क्लब में उनके साथ चीनी राजदूत होऊ यांकी भी दिखाई दीं। 

38

सुमनिमा के पिता भीम उदास के मुताबिक, हमने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुमनिमा की शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। विवाह आज यानी मंगलवार को है और रिसेप्शन पार्टी 5 मई को है। 

48

भीम उदास ने बताया कि उनकी बेटी सुमनिमा उदास की शादी नीमा मार्टिन शेरपा के साथ हो रही है। इसम शादी में राहुल गांधी के अलावा कई और भारतीय शख्सियतें भी शामिल हो रही हैं। 

58

सुमनिमा उदास ने अमरीका के ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इसके अलावा, सुमनिमा ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री भी ली है। 

68

सुमनिमा सीएनएन न्यूज चैनल में इंटरनेशनल रिपोर्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं। उनकी आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक, पर्यावरण और जनता से जुड़े मुद्दों पर अच्छी पकड़ रही है। दिल्ली में निर्भया केस में भी वह सीएनएन के लिए रिपोर्टिंग कर चुकी हैं। 

78

सुमनिमा उदास को पत्रकारिता में कई पुरस्कार-सम्मान भी मिल चुके हैं। वर्ष 2014 में उन्हें अमरीकी जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर का प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिला था। 

88

सुमनिता उदास को सिने गोल्डन ईगल अवार्ड भी मिल चुका है। वह इन दिनों लुंबिनी म्यूजियम इनिशिएटिव की संस्थापक और कार्यकारी निदेशक हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos