कौन हैं टिफनी?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 3 शादियां की हैं। उनकी 5 संतानें डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवांका, एरिक, टिफनी और बैरन ट्रंप। टिफनी इन्हीं में से एक हैं। टिफनी ट्रम्प की दूसरी पत्नी मार्ला मैपल्स की बेटी हैं। ट्रम्प ने मार्ला से 1993 में शादी की थी। यह उनकी दूसरी शादी थी।