कैलिफोर्निया(california). ये तस्वीरें अमेरिका(USA) के वेस्टर्न तट पर स्थित कैलिफोर्निया के जंगल की हैं। यहां के जंगलों में पिछले 2 साल में लगी आग में दुनिया के सबसे ऊंचे और दुर्लभ पेड़ सिकोइया( sequoia) नष्ट हो रहे हैं। कैलिफोर्निया के इतिहास में यह दूसरी सबसे बड़ी आग है। यहां के 11 जंगलों में लगी आग बुझाने के लिए 8500 से अधिक फायर ब्रिगेड पूरी ताकत झोंक रही है। बावजूद आग से 14,000 विशालकाय सेकोइया जलकर राख हो गए हैं। आग की जद में जो आया, उसने राख बना दिया। यह आग 13 जुलाई को लगी थी। कैल फायर के 2021 इंसीडेंट आर्काइव के अनुसार, इस साल कैलिफोर्निया में 6,000 से अधिक जंगल में आग लगी। इसमें लगभग 580,000 एकड़ जंगल जलकर नष्ट हो गए। बता देंकि राज्य और अधिकांश अमेरिकी पश्चिम ऐतिहासिक अनुपात के भीषण सूखे की चपेट में हैं।