सबसे पहले जान लेते हैं कि कोरोना अपना रूप क्यों बदल रहा है? दरअसल, वुहान में जिस पहले व्यक्ति से कोरोना फैलने की बात कही जा रही है, जरूरी नहीं है कि उसी वायरस ने पूरी दुनिया में संक्रमण फैला दिया। दूसरे वायरसों की तरह ही सार्स कोव 2 के पास भी अलग-अलग वर्जन में बदलने की क्षमता है।