पारो एयरपोर्ट
कहां - भूटान
यह एयरपोर्ट भूटान में स्थित है, जो बेहद खतरनाक हवाईअड्डों में गिना जाता है। अब तक सिर्फ 8 पायलट ही इस एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग और टेक ऑफ करा पाने में कामयाब रहे हैं। इस एयरपोर्ट का रनवे चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ हैं, जिसकी ऊंचाई 5500 मीटर के करीब है। एयरपोर्ट का रनवे सिर्फ 1981 मीटर का है, जो इस पहाड़ी इलाके के हिसाब से काफी छोटा है। यहां कई बार तेज हवाएं चलती हैं, जिससे लैंडिंग बेहद कठिन हो जाती है।