इन 10 PHOTOS में देखें कौन हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट, लाखों फॉलोवर्स फिर भी कुछ ऐसा हुआ कि रो पड़ीं...

Alica Schmdit. जर्मनी की रेसर एलिसा श्मिड को दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट माना जाता है। वे अपनी रेस के अलावा अपनी लाजवाब खूबसूरती की वजह से लाखों दिलों पर राज करती हैं। इंस्टाग्राम पर एलिसा के लाखों फॉलोवर्स हैं। हाल में कुछ ऐसा हुआ कि उनकी इमोशनल तस्वीर दुनिया के सामने आई। 23 साल की एलिसा ने यूरोपियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है और इसी दौरान उनका इमोशनल फेस दिखा, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। देखें इस खूबसूरत एथलीट की 10 खूबसूरत तस्वीरें...

Manoj Kumar | Published : Aug 17, 2022 9:28 AM IST / Updated: Aug 17 2022, 05:47 PM IST
110
इन 10 PHOTOS में देखें कौन हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत एथलीट, लाखों फॉलोवर्स फिर भी कुछ ऐसा हुआ कि रो पड़ीं...

यूरोपियन चैंपियशिप के लिए क्वालीफाई
23 साल की एलिसा ने विश्व चैंपिंयनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद वे यूरोपिय चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी हैं। 

 

210

मिक्स रिले रेस की एथलीट
जर्मनी के लिए एलिसा 400 मीटर गुणा 4 की मिक्स रिले रेस में दौड़ती हैं। उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन वे वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल तक नहीं पहुंच पाईं।

310

इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो
एलिसा जब यूरोपिय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर गईं, तब उन्होंने यह खुशी इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। एलिसा ने लिखा कि वे आपका नहीं मालूम है कि यह उनके लिए कितना मायने रखता है। वे काफी खुश हैं। 

410

3 मिलियन से ज्यादा फालोवर्स
एलिसा श्मिड के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वे अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में पसंद की जाती हैं। यही कारण है कि उन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी एथलीट का दर्जा मिला हुआ है।

510

म्यूनिख में करेंगी परफार्म
एलिस का चयन यूरोपियन चैंपियनशिप के लिए हो गया है, जिसके बाद वे जर्मनी के ही म्यूनिख में परफार्म करेंगी। अपने देश के दर्शकों, दोस्तों और परिवार के सामने प्रदर्शन के लिए वे काफी उत्सुक हैं।

610

फोटो होती हैं वायरल
जर्मनी की 23 वर्षीय रेसर एलिसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं। उन्होंने कई मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। ऑस्ट्रेलियाई मैगजीन ने उन्हें सबसे सुंदर एथलीट की उपाधि दी है।

710

खुद को रखती हैं बेहत फिट
जर्मनी की सबसे खूबसूरत एथलीट एलिसा खुद को फिट रखने के लिए रोजाना घंटों वर्कआउट करती हैं। उनकी फिटनेस देखकर कोई कहेगा कि एथलीट हो तो एलिसा जैसी। 

810

कई एथलीट्स को दे चुकी हैं टक्कर
एलिसा ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया है, जहां उनका सामना दुनिया की जानी मानी एथलीट्स से हुआ। हालांकि एलिसा ने अपनी काबिलियत के दम पर सबको अपना मुरीद बना लिया।
 

910

प्रकृति के बेहत करीब हैं एलिसा
एलिसा को नेचर से बेहद प्यार है यही कारण है कि अक्सर अपनी आउटिंग की तस्वीरें शेयर करती हैं। जिसे लाखों लोग पसंद करते हैं। उन्हें ट्रेनिंग के बाद घूमना ज्यादा पसंद है और वे हमेशा यही करती हैं।

1010

जीती हैं लग्जूरियस लाइफ
एलिसा काफी लग्जूरियस लाइफ जीती हैं और वे सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें भी साझा करती हैं। फिश फूड की शौकीन एलिसा खाने पीने में बेहद चूजी हैं और वे वहीं चीजें पसंद करती हैं, जो सेहत के लिए भी अच्छी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos