हरियाणा चुनाव: पार्टी के प्रदर्शन को लेकर BJP ने की बैठक, CM सहित कई सांसदों ने लिया हिस्सा

Published : Nov 24, 2019, 12:16 PM IST
हरियाणा चुनाव: पार्टी के प्रदर्शन को लेकर BJP ने की बैठक, CM सहित कई सांसदों ने लिया हिस्सा

सार

दो दिन के सत्र के शनिवार को समापन के अवसर पर संवाददातों से बराला ने कहा कि पार्टी में बूथ, मंडल और जिला स्तर पर चुनावों के कार्यक्रम पर चर्चा हुई। 

चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी के उम्मीद से कम प्रदर्शन को लेकर गुड़गांव में भाजपा कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हुई। इस चर्चा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुभाष बराला, वरिष्ठ नेता अनिल जैन, बी एल संतोष, विधायक और राज्य से आने वाले कुछ सांसदों ने हिस्सा लिया। यह बैठक आज संपन्न हुई। विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के अलावा इस दौरान पार्टी में कुछ सांगठनिक पदों के लिए चुनावी प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई।

राज्य में लगातार दूसरी बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी

दो दिन के सत्र के शनिवार को समापन के अवसर पर संवाददातों से बराला ने कहा कि पार्टी में बूथ, मंडल और जिला स्तर पर चुनावों के कार्यक्रम पर चर्चा हुई। भाजपा के प्रदर्शन के बारे में बराला ने संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी के मत प्रतिशत में करीब साढ़े तीन फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा कि पहली बार राज्य में लगातार दूसरी बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच