हरियाणा विधानसभा चुनाव: जेजेपी में शामिल हुए दो बड़े नेता, आधी रात को मिला टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी पार्टी और नेताओं के बीच दलबदल का खेल जारी है। इस मंगलवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान और पूर्व राज्यसभा सदस्य ईश्वर सिंह जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में शामिल हो गए। साथ ही रात को दोनों को पार्टी ने टिकट भी दे दिया।
 

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी पार्टी और नेताओं के बीच दलबदल का खेल जारी है। इस मंगलवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान और पूर्व राज्यसभा सदस्य ईश्वर सिंह जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में शामिल हो गए। साथ ही रात को दोनों को पार्टी ने टिकट भी दे दिया।

टिकट पाने के लिए नेता पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। पार्टियां नेता की फॉरोइंग और मजबूती देख उन्हें टिकट भी दे रही है। जेजेपी ने 20 उम्‍मीदवारों की अपनी तीसरी सूची में घोषित की। सतपाल सांगवान को दादरी तथा ईश्वर सिंह को गुहला चीका से टिकट दिए गए। इनके साथ ही दो दिन पहले जजपा में आए पूर्व विधायक सतविंद्र राणा को कलायत से टिकट दिया गया है। 

Latest Videos

जींद विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री मांगे राम गुप्ता के बेटे महावीर गुप्ता को टिकट मिला है। दोनों कुछ दिन पहले जेजेपीमें शामिल हुए थे। जेजेपी संयोजक दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार रात पार्टी के 20 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। 

दुष्यंत चौटाला अब तक 42 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं। नारायणगढ़ से राम सिंह कोड़वा, कैथल से सरपंच रामफल खुराना, घरौंडा से उम्मेद कश्यप, सोनीपत से अमित बिंदल, जुलाना से अमरजीत ढांडा, नरवाना से रामनिवास वाल्मीकि को उम्‍मीदवार बनाया जाएगा। हिसार से जितेंद्र, गढ़ी-सांपला-किलोई से डा. संदीप हुड्डा, रोहतक से राजेश सैनी, झज्जर से नसीब सोनी वाल्मीकि, कोसली से रामफल कोसलिया, पटौदी से दीप चंद, बादशाहपुर से ऋषिराज राणा, गुरुग्राम से सूबे सिंह यादव, पलवल से दया लाल चांट और फरीदाबाद एनआइटी से तेजपाल डागर को टिकट दिए गए हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक