हरियाणा कांग्रेस में टिकट पर घमासान, तंवर बोले- बीजेपी ने 3 बार बुलाया, नहीं गया मैं

Published : Oct 02, 2019, 05:40 PM ISTUpdated : Oct 02, 2019, 06:06 PM IST
हरियाणा कांग्रेस में टिकट पर घमासान, तंवर बोले- बीजेपी ने 3 बार बुलाया, नहीं गया मैं

सार

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर बवाल हो रहा है। इस बीच नेता अशोक तंवर ने पार्टी पर टिकट बेचने जैसे आरोप लगाए हैं। तंवर ने कहा कि पार्टी 5 करोड़ में टिकट बेच रही है। तंवर ने पार्टी के ऊपर न सिर्फ आरोप लगाए बल्कि बीजेपी की सरकार बनने को लेकर खुलासे भी किए।

दिल्ली. हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर बवाल हो रहा है। इस बीच नेता अशोक तंवर ने पार्टी पर टिकट बेचने जैसे आरोप लगाए हैं। तंवर ने कहा कि पार्टी 5 करोड़ में टिकट बेच रही है। तंवर ने पार्टी के ऊपर न सिर्फ आरोप लगाए बल्कि बीजेपी की सरकार बनने को लेकर खुलासे भी किए।

टिकट में धांधलेबाजी का आरोप

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ. अशोक तंवर भारी संख्‍या में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस मुख्‍यालय के सामने प्रर्दशन कर रहे हैं। दिल्ली में तंवर और उनके समर्थक जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। तंवर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा, गुलाम नबी आजाद सहित कई नेताओं के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी पर टिकट बेचने के आरोप लगाते हुए धरना दिया।

कार की छत पर बैठ किया धरना प्रदर्शन

दोपहर बाद खुद तंवर कांग्रेस मुख्‍यालय पहुंचे फिर समर्थकों के साथ जबर्दस्‍त नारेबाजी की। एक कार की छत पर चढ़कर अशोक तंवर ने भी नारेबाजी में समर्थकों का साथ दिया। प्रदर्शनकारी वहां पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनके पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी गुजाम नबी आजाद के खिलाफ नारे लगा। इससे पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया।

तंवर ने कहा कि,  "यह सरकार बनी नहीं बल्कि बनाई गई है। बीजेपी के 14 सांसद में से 7 कांग्रेस पार्टी के ही हैं। बीजेपी ने मुझे पिछले 3 महीने में कई बार पार्टी ज्वाइन करने को बुलाया है लेकिन मैं नहीं गया। तंवर ने कहा कि, राज्य की सोहना सीट को 5 करोड़ में बेच दिया गया। मैं पार्टी के लिए लड़ूंगा चाहे जीत किसी की भी हो।"

हरियाणा में कांग्रेस प्रत्‍याशियों की घोषणा नहीं

कांग्रेस ने हरियाणा में अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा नहीं की है जबकि नामांकन में दो दिन ही रह गए हैं। पार्टी में टिकट बंटवारे में खींचतान के कारण अब तक प्रत्‍याशियों की सूची फाइनल नहीं हो पा रही है। हालांकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी है। पार्टी ने 52 उम्मीदवरों की दूसरी लिस्ट जारी की है, इसमें पृथ्वीराज चव्हाण का नाम भी शामिल है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2026 में मौज ही मौज, 124 दिन बंद रहेंगे दफ्तर, 11 बार मिलेगा लंबा वीकेंड
दिल्ली-NCR में स्कूल बंद: AQI गंभीर, अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लास-जानें अन्य शहरों का हाल