भाजपा करती है लोगों को आपस में लड़ाने का काम: राहुल गांधी

 नूंह में एक चुनावी जनसभा में राहुल ने यह दावा भी किया कि अगर अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की यही स्थिति बनी रही तो अगले कुछ महीनों में पूरा देश मोदी के खिलाफ खड़ा हो जाएगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2019 11:24 AM IST / Updated: Oct 14 2019, 06:39 PM IST

नूंह (हरियाणा): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि मोदी 'अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकर' हैं तथा उन्होंने अपने अमीर उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाया है। मेवात के नूंह में एक चुनावी जनसभा में राहुल ने यह दावा भी किया कि अगर अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी की यही स्थिति बनी रही तो अगले कुछ महीनों में पूरा देश मोदी के खिलाफ खड़ा हो जाएगा।

अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकर हैं मोदी : राहुल

उन्होंने आरोप लगाया, 'नरेंद्र मोदी अडानी और अम्बानी का लाउडस्पीकर हैं। दिन भर उनकी बात करते हैं।' गांधी ने कहा, 'आप युवाओं को बेवकूफ बनाकर सरकार नहीं चला सकते। सच्चाई सामने आएगी। आप देखेंगे कि क्या होगा।' उन्होंने कहा, 'एक के बाद एक झूठे वादे सुनाई देते हैं। बोला गया कि दो करोड़ रोजगार देंगे, किसानों को सही दाम देंगे। लेकिन कुछ नहीं हुआ। करोड़ों युवा बेरोजगार हैं लेकिन मोदी जी और खट्टर जी एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं।'

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा लोगों को आपस में लड़ाने की राजनीति करती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!