हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी, शपथ ग्रहण में शिअद प्रमुख होंगे विशेष अतिथि- तरूण चुघ

चुघ ने कहा, ‘‘हम हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में हम 75 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे। पंजाब में शिअद के साथ गठबंधन होने के कारण शपथ ग्रहण समारोह में सुखबीर सिंह बादल को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा।’’
 

चंडीगढ़: भाजपा नेता तरूण चुघ ने कहा है कि विधानसभा चुनावों के बाद उनकी पार्टी हरियाणा में सरकार बनाएगी। सुखबीर सिंह बादल पर तंज कसते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शिअद प्रमुख को ‘‘विशेष अतिथि’’ के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा। राजग में शामिल शिअद हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ रहा है। बादल ने भाजपा पर हमला किया और दावा किया कि जो लोग सरकार बनाने की उम्मीद कर रहे हैं, वे विपक्ष में बैठेंगे। चुघ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भगवा दल 75 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगा।

शिअद का आरोप- वादे से मुकर गई भाजपा

Latest Videos

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने इससे पहले भाजपा पर आरोप लगाया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने के अपने वादों से वह पीछे हट गई। पिछले महीने हरियाणा में कालियांवाली सीट से अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह को भाजपा में शामिल करने पर बादल ने कड़ी आपत्ति जताई थी और इसे अनैतिक बताया था। बाद में शिअद ने तीन सीटों पर इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के साथ गठबंधन किया। पंजाब में शिअद और भाजपा के बीच गठबंधन है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC