15 दिन पहले दोस्त बने शख्स ने लड़की को दिया जिंदगीभर का दर्द, अब नाम सुनते ही कांपने लगती है वो...

Published : Jan 26, 2020, 02:16 PM ISTUpdated : Jan 28, 2020, 06:11 PM IST
15 दिन पहले दोस्त बने शख्स ने लड़की को दिया जिंदगीभर का दर्द, अब नाम सुनते ही कांपने लगती है वो...

सार

हरियाणा में 15 दिन पहले इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती के बाद 14 वर्षीय छात्रा से दो युवकों ने मिलने के बहाने बुलाया और कार में उसका अपहरण कर उसके साथ गैंंगरेप किया।

पानीपत. सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती बेहद खतरनाक साबित हो रही खासकर के लिए लड़कियों के लिए। हरियाणा में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां 15 दिन पहले इंस्ट्राग्राम पर एक लड़के ने लड़की से दोस्ती की और फिर उसके साथ गैंगरेप किया।

तीन घंटे तक कार में घुमाया, फिर ले गए नहर किनारे
दरअसल, यह शर्मनाक घटना पानीपत शहर में शुक्रवार शाम 7 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। जहां दो आरोपी 14 साल की पीड़िता को अपनी कार में शराब पिलाकर तीन घंटे तक इधर-उधर घुमाते रहे। फिर एक नहर किनारे ले जाकर उसका गैंगरेप किया। इसके बाद वह भागने लगे, लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने देखा तो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

लड़की को दिया नशे का डबल डोज
राहगीरों ने लड़कियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों ने पीड़िता को नशे का ज्यादा डोज दे दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। फिलहाल उसका इलाज जारी है। आलम यह की लड़की जैसे ही आरोपी का नाम सुनती है तो वह डर जाती है और कांपने लगती है। वहीं एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि 19 वर्षीय आशीष चौहान और स 20 वर्षीय वीशू को अरेस्ट किया है। जिन्होंने छात्रा के साथ रेप जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया है। दोनों को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। 

ऐसे हुई थी दोनों की दोस्ती, पहले चैंटिंग, फिर किया गैंगरेप
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता 11वीं कक्षा में पढ़ती है और वह 14 साल की है। करीब 15 दिन पहले उसकी इंस्ट्राग्राम पर आशीष नाम के एक लड़के से दोस्ती हुई थी। दोनों जहां पहले अपने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए, फिर वह चैटिंग करने लगे। फिर शुक्रवार को आशीष ने पानीपत के डीएवी पार्क के पास बच्ची को मिलने के लिए बुलाया। आरोपी अपने एक दोस्त के साथ पार्क के पास कार लेकर खड़ा था। लड़की अपनी स्कूटी से उससे मिलने के लिए आई। जहां वह उसको एक सुनसान अंधेरी वाली जगह लेकर चले गए और उसका गैंगरेप कर दिया।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच