बेमौसम बारिश से ऐसी छाई धुंध कि ट्रक से टकराकर टवेरा के उड़ गए परखच्चे, दूर तक सुनाई पड़ीं चीखें

यह तस्वीर हरियाणा के सिरसा में हुए एक भीषण हादसे की है। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 4 लोग घायल हैं। हादसा पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर हुआ।
 

सिरसा, हरियाणा.यह तस्वीर हरियाणा के सिरसा में हुए एक भीषण हादसे की है। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 4 लोग घायल हैं। हादसा पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर हुआ। मरने वाले सभी टवेरा गाड़ी से पंजाब से सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में आयोजित सत्यंग में शामिल होने आ रहे थे। हादसा पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर सिरसा जिला के गांव पनिहारी के बस अड्डे के समीप हुआ, जब टवेरा गाड़ी गैस टैंकर से जा टकराई।

Latest Videos

 

बारिश के कारण छाई थी धुंध...
पुलिस के मुताबिक ये लोग मंजाब के मानसा जिले के बुढलाडा के रहने वाले थे।इनकी पहचान गांव बच्चुआना निवासी गुरचरण (70), बुढलाडा का बंतराम (45), हरविंदर (50), मुकेश (45) के अलावा संगरूर का टवेरा चालक बब्बी (30) के रूप में हुई है। घायलों में बुढलाडा के सुरजीत, शम्मी, जीवन और तरसेम शामिल हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। 3 घायलों को डेरा सच्चा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं चौथ की हालत नाजुक होने पर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे सुबह धुंध छाई हुई है। टवेरा में ड्राइवर सहित 9 लोग सवार थे। हादसे की वजह धुंध मानी जा रही है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव