हरियाणा में अब कलेक्टरेट रेट पर 5% डेवलपमेंट चार्ज लगेगा, कांग्रेस बोली- सड़कों पर उतरेंगे, विधानसभा घेरेंगे

अगर सरकार ने बड़े हुए कलेक्टरेट वापस नहीं लिए तो पूरे हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा और विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन होगा। सरकार को तुरंत इस निर्णय को वापस लेना होगा। 

कुरुक्षेत्र। हरियाणा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने कहा है कि हरियाणा सरकार आए-दिन प्रदेश की जनता पर नए-नए फरमान जारी कर रही है। अब सरकार ने भूमि के कलेक्टर रेट पर 5 प्रतिशत डिवलपमेंट चार्ज लगाकर साबित कर दिया है कि भाजपा-जजपा सरकार जनता विरोधी सरकार है। सरकार के इस फरमान से जनता पर भारी बोझ पड़ेगा

अगर सरकार ने बड़े हुए कलेक्टरेट वापस नहीं लिए तो पूरे हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा और विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन होगा। सरकार को तुरंत इस निर्णय को वापस लेना होगा। 2 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता अशोक अरोड़ा ने कहा कि सरकार ने पिछले 7 साल में कोई भी काम नहीं किया।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- हरियाणा में AAP स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी, 5 मार्च तक प्रदेशभ के कार्यकर्ताओं से फाइनल आवेदन लिए जाएंगे

महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं लोग
बजट किसी भी सरकार का लेखा-जोखा होता है कि 1 साल में आप आगे क्या करने जा रहे हैं और यह जरूरी भी होता है। सरकार को बजट सत्र में लोगों को राहत देने के बारे में सोचना चाहिए। दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। पांच राज्यों के चुनाव पर अशोक अरोड़ा ने दावा किया कि इन सभी राज्यों में भाजपा की हार होगी।

यह भी पढ़ें-  हत्यारा नहीं हत्या की साजिश में शामिल था गुरमीत राम रहीम, जानिए हरियाणा सरकार ने कोर्ट में क्या रखी दलील

यह है पूरा मामला
हरियाणा सरकार ने बजट पेश करने से पहले डेवलपमेंट चार्ज लगाने की तैयारी की है। आवासीय पर 120 रुपए और व्यावसायिक पर 837 रुपए प्रति गज से वसूला जाने वाला डेवलपमेंट चार्ज अब कलेक्टर रेट का पांच फीसदी देना होगा। जिन्होंने भुगतान कर दिया है, उन्हें एनडीसी (नो ड्यूज सर्टिफिकेट), नक्शा पास अथवा खरीद-फरोख्त करने से पहले भुगतान करना होगा। डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडीज की तरफ से जारी पत्र में तत्काल प्रभाव से आदेश लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसको लेकर निगम प्रशासन ने डाटा तैयार करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें-  -राम रहीम की राजदार थी हनीप्रीत, डेरे में चलता था सिक्का, लेकिन जेल से आने के बाद बाबा ने क्यों बनाई दूरी?

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah