
नूंह (हरियाणा). निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा मिलने के बावजूद भी देश में रेप की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसी ही एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा महिला से चार महीने तक 7 लोगों ने गैंगरेप किया।
महिला का दर्द सुनते ही थाने पहंचे परिजन
दरअसल, यह घटना नंहू जिले के थाना क्षेत्र की है। 27 जनवरी को यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची। महिला ने रोते हुए अपने साथ चार महीनों से हो रहे गैंगरेप की बात परिजनों को सुनाई तो वह उसको लेकर पुलिस थाने पहंचे।
पीडि़ता ने पुलिस को बताई आपबीती
महिला ने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा- में 3 सितंबर 2019 को खेत में मिट्टी लेने गई थी। इसी दौरान वहां चार लोग एक कार से आए और मेरा अपहरण कर सुनसान जगह ले गए। इसके बाद एक घर में मुझको बंद कर दिया। फिर चारों ने बारी-बारी से मेरा रेप किया। वह कार में एक शहर से दूसरे शहर ले जाते रहे और गैंगरेप करते रहे।
परिजन थक-हारकर बैठ गए ते घर
जब शाम को पीड़िता घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने एक सप्ताह तक उसको सब जगह तलाशा लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने 12 सितंबर को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन पुलिस उसको नहीं तलाश सकी और हार मानकर परिजन घर बैठ गए।
आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई गईं कई टीमें...
तावडू डीएसपी धर्मवीर ने कहा कि हमने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दरिंदों को पकड़ने के लिए हमने कई टीमों का गठन कर कार्रवाई शुरु कर दी है। जल्द से जल्द वह हमारी हिरासत में होंगे। जानकारी के मुताबिक, आरोपी हरियाणा के आरोपी धुलावट, रेहना व शिकरावा गांव के रहने वाले हैं।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।