रहस्यमयी ढंग से 4 महीने पहले गायब हुई महिला लौटी घर, दर्द सुनकर रोने लगे घरवाले..पुलिस भी शॉक्ड

हरियाणा में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 7 लोगों ने एक शादीशुदा महिला से चार महीने तक बारी से बारी रेप किया।
 

नूंह (हरियाणा). निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा मिलने के बावजूद भी देश में रेप की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसी ही एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा महिला से चार महीने तक 7 लोगों ने गैंगरेप किया। 

महिला का दर्द सुनते ही थाने पहंचे परिजन
दरअसल, यह घटना नंहू जिले के थाना क्षेत्र की है। 27 जनवरी को यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची। महिला ने रोते हुए अपने साथ चार महीनों से हो रहे गैंगरेप की बात परिजनों को सुनाई तो वह उसको लेकर पुलिस थाने पहंचे।

Latest Videos

पीडि़ता ने पुलिस को बताई आपबीती
महिला ने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा- में 3 सितंबर 2019 को खेत में मिट्टी लेने गई थी। इसी  दौरान वहां चार लोग एक कार से आए और मेरा अपहरण कर सुनसान जगह ले गए। इसके बाद एक घर में मुझको बंद कर दिया। फिर चारों ने बारी-बारी से मेरा रेप किया। वह कार में एक शहर से दूसरे शहर ले जाते रहे और गैंगरेप करते रहे।

परिजन थक-हारकर बैठ गए ते घर
जब शाम को पीड़िता घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने एक सप्ताह तक उसको सब जगह तलाशा लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने 12  सितंबर को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन पुलिस उसको नहीं तलाश सकी और हार मानकर परिजन घर बैठ गए।

आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाई गईं कई टीमें...
 तावडू डीएसपी धर्मवीर ने कहा कि हमने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दरिंदों को पकड़ने के लिए हमने कई टीमों का गठन कर कार्रवाई शुरु कर दी है। जल्द से जल्द वह हमारी हिरासत में होंगे। जानकारी के मुताबिक, आरोपी हरियाणा के आरोपी धुलावट, रेहना व शिकरावा गांव के रहने वाले हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP