
पानीपत (Haryana) । दो महिलाओं की आठ साल की दोस्ती एक बात न मानने पर टूट गई। दरअसल, पानीपत में एक महिला मित्र ने दूसरे से अपनी मालिश करने को कहा, जिसे करने से उसने मना कर दिया। बताते हैं कि इसी बात को नाराज पहली महिला ने दूसरी महिला को बदमाशों से कई बार धमकी दिलाई। फिर शनिवार की देर शाम उसकी भिड़ गई। इस दौरान दोनों का सिर फूट गया और वे अस्पताल पहुंच गई। सिविल अस्पताल में भी कई बार दोनों में हंगामा हुआ।
यह है पूरा मामला
मुखिजा कॉलोनी की एक महिला ने बताया कि उसकी कपड़ों की दुकान है। जहां पड़ोसी महिला से 8 साल से दोस्ती है। करीब 6 महीने पहले पड़ोसी महिला अपनी मालिश करने को कहने लगी। लेकिन, उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर वो अपनी महिला दोस्त से रंजिश रखने लगी। आरोप है कि कई बार बदमाशों से फोन करा चुकी है।
रास्ते में घेरकर की मारपीट
आरोप है कि वह शनिवार को अपनी अन्य दोस्तों के साथ स्कूटी से एक परिचित की घर जा रही थी। शुगर मिल पहुंचने पर दूसरी महिला ने अपनी अन्य महिला साथियों के साथ मिलकर उसका रास्ता रोका और लाठी-डंडों से मारपीट कर दी।
एक-दूसरे का फोड़ दी सिर
बचाव में उसने ईंट से एक महिला पर वार कर दिया। जिसमें उसका सिर फट गया। दोनों महिलाओं के सिर फूटने के बाद उन्हें अस्पतास में भर्ती कराया गया। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।