शादी से पहले जब इस लेडी ने रख दी प्रेमी के सामने गजब शर्त

Published : Sep 19, 2019, 12:06 PM IST
शादी से पहले जब इस लेडी ने रख दी प्रेमी के सामने गजब शर्त

सार

अगर कोई शर्त किसी की लाइफ बदल सकती है, तो यह शर्त अच्छी है। यह है बेल्जियम का कपल कृष और मार्टिन। शादी से पहले मार्टिन ने कृष के सामने एक शर्त रखी थी। यह शर्त पूरी करना आसान नहीं था, फिर भी कृष ने शर्त मंजूर की। उसे पूरी करने यह कपल इंडिया पहुंचा।

कैथल. किस्मत कब पलटा मार जाए, कोई दावे से नहीं कह सकता। ऐसी ही खुशकिस्मत है मार्टिन की गोद में मौजूद यह पौने चार साल की लड़की अंजलि। बेशक इस अनाथ लड़की को पालने-प्यार करने वालों की कोई कमी नहीं थी, फिर भी उसे मां-बाप चाहिए थे। ऐसा परिवार, जो उसे प्यार करे, पढ़ाए-लिखाए और उसका भविष्य बनाए। अंजलि को बेल्जियम के कपल कृष और मार्टिन ने गोद लिया है। यह कपल करीब 7000 किमी दूसर से अंजलि को गोद लेने कैथल पहुंचा। अंजलि यहां के बाल उपवन में रह रही थी। यहां से कागजी कार्रवाई के बाद दम्पती अंजलि को लेकर बेल्जियम रवाना हो गया।

शादी से पहले रखी थी शर्त..
बताते हैं कि मार्टिन ने कृष के सामने शादी से पहले एक शर्त रखी थी। वो किसी बच्चे को गोद लेना चाहती थी। इस कपल के पहले से ही दो लड़के जोपे और जारे हैं। कृष ने मार्टिन की शर्त मंजूर की। उन्होंने चार साल पहले Central Adoption Resource Authority (कारा) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था। मार्टिन पहले सोशल वर्कर थी। तभी से उसकी यह इच्छा थी। मार्टिन ने कहा कि अंजलि के आने के बाद अब उसका परिवार पूरा हो गया। उपवन के मैनेजर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि अंजलि डेढ़ साल पहले कुरुक्षेत्र में ब्रह्मरोवर के पास मिली थी। 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच