आमतौर पर लॉक डाउन के दौरान पुलिस के आगे किसी की एक नहीं चल रही। लेकिन एक प्रेमिका ने मुस्तैद पुलिसवालों को भी चकमा दे दिया। वो मीलों दूर स्कूटी चलाकर पहुंची और अपने प्रेमी को लेकर रफूचक्कर हो गई।
पानीपत, हरियाणा. आमतौर पर लॉक डाउन के दौरान पुलिस के आगे किसी की एक नहीं चल रही। लेकिन एक प्रेमिका ने मुस्तैद पुलिसवालों को भी चकमा दे दिया। वो मीलों दूर स्कूटी चलाकर पहुंची और अपने प्रेमी को लेकर रफूचक्कर हो गई। प्रेमिका 6 जिलों की पुलिस को गच्चा देकर चंडीगढ़ से 167 किमी दूर पानीपत पहुंची। यहां से वो अपने प्रेमी को वापस भी ले गई। जब यह मामला सामने आया, तो पुलिस भी हैरान रह गई।
प्रेमिका को छोड़कर आ गया था प्रेमी...
हुआ यूं कि पानीपत की पावर हाउस कॉलोनी में रहने वाला लक्ष्यदीप अपनी प्रेमिका को लॉक डाउन के पहले मोहाली में छोड़कर वापस आ गया था। यह बात प्रेमिका को सही नहीं लगी। उसने पुलिस से अपने प्रेमी को ढूंढने की गुहार लगाई। लेकिन लॉक डाउन के चलते पुलिस ने उसकी मदद से मना कर दिया। इसके बाद प्रेमिका ने अपनी स्कूटी उठाई और पानीपत आ पहुंची। यहां पहुंचकर उसने अपने प्रेमी को पहले खूब खरी-खोटी सुनाई। फिर प्रेमिका ने कहा कि अगर प्रेमी उसके साथ नहीं गया, तो वो घर के सामने भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी। दरअसल, प्रेमी ने अपना मोबाइल बंद कर रखा था। इस वजह से प्रेमिका को उसका पता नहीं चल पा रहा था।
40 से ज्यादा नाकों से गुजरी..
आठ मरला चौकी के प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि युवती मोहाली में सिलाई सेंटर चलाती है। लक्ष्यदीप पॉलिटेक्निक से कोई कोस कर रहा था, लेकिन उसने अधूरा छोड़ दिया। करीब 7 महीने पहले वो दिल्ली में कोई प्ले करने गया था। प्रेमी-प्रेमिका दोनों आर्टिस्ट भी हैं। यहीं दोनों की मुलाकात हुई और फिर प्यार। पुलिस ने बताया कि प्रेमिका ने दावा किया कि उन दोनों ने शादी कर ली है। इसके बाद वे एक साथ रह रहे थे। हालांकि प्रेमिका पुलिस को मैरिज सर्टिफिकेट नहीं दिखा पाई।
बताते हैं कि युवती 40 नाकों को क्रॉस करके पानीपत तक पहुंची। उसने हर जगह पुलिस को बताया कि उसका पति बीमार है। वो पानीपत के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती है। वो पुलिस के सामने रोने तक लगी। इससे पुलिसवाले पिघल गए और उसे आगे जाने दिया। इसके बाद वो एक अप्रैल को लक्ष्यदीप को अपने साथ लेकर चली गई।