
फरीदाबाद. यहां रहने वाले एक जीजा और साली की प्रेम कहानी चर्चाओं में हैं। जीजा के दो बेटियां हैं, बावजूद उसे अपनी साली से प्यार हो गया। हालांकि उनका प्यार रिश्तेदारों और परिजनों को रास नहीं आ रहा है। वे घर की इज्जत की दुहाई देते हुए उन्हें अलग रहने की हिदायत दे रहे हैं। रिश्तेदारों से डरे जीजा और साली ने अपनी सुरक्षा के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया कि दोनों लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। उन्हें जान का खतरा है। इसलिए सुरक्षा दिलाई जाए। हालांकि कोर्ट ने इस प्यार पर हैरानी जताते हुए न रिश्ते को मान्यता देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने सुरक्षा दिलाने से भी मना कर दिया।
शख्स की पत्नी यह मामला सामने आने के बाद अपने मायके में रहकर दोनों नाबालिग बेटियों को पाल रही है। दोनों के बीच तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट ने कहा कि ऐसा कतई नहीं लगता कि जीजा-साली की जान को खतरा है। ऐसे में वो कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी। कोर्ट ने दोनों की याचिका खारिज की दी।
(खबर को प्रभावी दिखाने डेमो फोटो का इस्तेमाल किया गया है)
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।