बेवफा चायवाला: प्यार में धोखा खाए लड़के-लड़कियों के लिए स्पेशल ऑफर

Published : Dec 21, 2019, 05:39 PM IST
बेवफा चायवाला: प्यार में धोखा खाए लड़के-लड़कियों के लिए स्पेशल ऑफर

सार

आमतौर पर दिल टूटने के बाद खुद को संभाल पाना बड़ा ही मुश्किल होता है। काम-धंधा, लिखाई-पढ़ाई..सबकुछ गर्त में चला जाता है। लेकिन यहां प्यार में धोखा खाए प्रेमी ने चाय की स्टॉल खोल ली। जानिए टी स्टॉल की खासियत...

सोनीपत, हरियाणा.  इस महंगाई में चाय पीने के लिए भी 10 बार सोचना पड़ता है। कहीं कट चाय 8-10 रुपए की मिलती है, तो कहीं-कहीं 20-25 रुपए की। ऐसे में अगर किसी स्टॉल पर सस्ती या फ्री में चाय पीने को मिल जाए, तो कहना ही क्या। आइए आपको बताते हैं एक ऐसी टी स्टॉल के बारे में जहां प्रेमी युगल को विशेष ऑफर दिया जाता है। फौजियों को तो मुफ्त में चाय पिलाई जाती है। यह दुकान है सोनीपत के गांधी चौक में। इस टी स्टॉल का नाम भी दिलचस्प है- बेवफा चाय वाला।

दिल टूटने के बाद खोली दुकान
इस दुकान को चलाते हैं सोनू। वे इस दुकान को खोलने के पीछे की कहानी बयां करते हैं। सोनू के मुताबिक, किसी लड़की से प्यार करते थे। लेकिन एक दिन उसने दिल तोड़ दिया और मुंह मोड़ लिया। प्यार में धोखा खाने के बाद सोनू बहुत दुखी थे। किसी भी काम में मन नहीं लगता था। बस बार-बार बुरे ख्याल आते थे। लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और यह स्टॉल खोल ली। इस स्टॉल पर प्रेमी कपल, प्यार में धोखा खाए कपल के लिए बाकी जगहों से कम रेट पर चाय मिलती है। वहीं फौजी भाइयों को यहां फ्री में चाय पिलाई जाती है। इस स्टॉल पर 21 तरह की चाय और 5 तरह की कॉफी मिलती हैं।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच