विधानसभा चुनाव: कमर पर कुल्हाड़ी बांध लेने आया वोट, नहीं किसी का खौफ

Published : Oct 10, 2019, 02:29 PM ISTUpdated : Oct 10, 2019, 02:37 PM IST
विधानसभा चुनाव: कमर पर कुल्हाड़ी बांध लेने आया वोट, नहीं किसी का खौफ

सार

आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद हाथ में फरसा (एक प्रकार की कुल्हाड़ी) लेकर प्रचार कर रहे हैं। आप नेता का ये रूप सुर्खियां बन चुका है। इस फोटो को देख लोग हैरान हैं तो चुनाव करने का ये अनोखा तरीका लोगों को सोच में डाल रहा है।

चंडीगढ़. आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष पंडित नवीन जयहिंद हाथ में फरसा (एक प्रकार की कुल्हाड़ी) लेकर प्रचार कर रहे हैं। आप नेता का ये रूप सुर्खियां बन चुका है। इस फोटो को देख लोग हैरान हैं तो चुनाव करने का ये अनोखा तरीका लोगों को सोच में डाल रहा है।

लेकिन जयहिंद के इस स्वैग की एक खास वजह है। इस साल सितंबर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक विवादित टिप्पणी की थी। उसी को ध्यान में रखते हुए जयहिंद ने बुधवार को घोषणा की कि वह एक 'फरसा' (कुल्हाड़ी) लेकर पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। हरियाणा में 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। 

सीएम खट्टर के बयान का विरोध

”जयहिंद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुल्हाड़ी दिखाते हुए कहा- "मैं चुनाव प्रचार पर 'फरसा' के साथ जाऊंगा, ताकि मतदाता सीएम की टिप्पणी को भूल न जाएं। जनता को सचेत करने के लिए कवायद की जाएगी। सीएम ने इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी थी।"

AICC के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 10 सितंबर को खट्टर की जन आशिर्वाद यात्रा के दौरान हिसार जिले के हांसी में रिकॉर्ड किए गए वीडियो क्लिप को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया था। बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर ने गर्दन काटने की बात कही थी।

खट्टर ने कहा था गर्दन काट दूंगा 

दरअसल इस वीडियो में कुछ समर्थक खट्टर के सिर चांदी का ताज पहना रहे थे जिसे देख खट्टर ने कहा था- क्या कर रहे हो गर्दन काट दूंगा तुम्हारी। यह वीडियो तब जमकर वायरल हुआ था। हालांकि आप पार्टी अब इसे मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है। ऐसे में जयहिंद खट्टर के बयान का विरोध कर जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।

हथियार लेकर प्रचार की अनुमति नहीं

इस पर जयहिंद ने कहा कि, सीएम ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी थी इसलिए उनके इस बयान को लोगों के दिलों में जिंदा रखने के लिए मैं कुल्हाड़ी लेकिन प्रचार करूंगा। हालांकि कोई भी धारदार हथियार या असलहा के साथ चुनाव में मान्य नहीं है लेकिन नवीन जयहिंद इस पर लोगों से कह रहे हैं कि वह चिंता न करें वो किसी से नहीं डरते और ऐसा कभी-कभी करेंगे। 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2026 में मौज ही मौज, 124 दिन बंद रहेंगे दफ्तर, 11 बार मिलेगा लंबा वीकेंड
दिल्ली-NCR में स्कूल बंद: AQI गंभीर, अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लास-जानें अन्य शहरों का हाल