कैंटर से टकराने के बाद पिचक गया ऑटो रिक्शा, 2 सगी बहनों सहित 6 की मौत,लाशों की हालत देख सिहर गए लोग

Published : Dec 18, 2020, 06:49 PM ISTUpdated : Dec 18, 2020, 06:52 PM IST
कैंटर से टकराने के बाद पिचक गया ऑटो रिक्शा, 2 सगी बहनों सहित 6 की मौत,लाशों की हालत देख सिहर गए लोग

सार

नारायणगढ़ से एक ऑटो रिक्शा जौली गांव जा रहा था। बरसू माजरा के पास सामने से आ रहे कैंटर से टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। स्थानीय लोग उसे चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे तो रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।  

हरियाणा । अंबाला के नारायणगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ। कैंटर ने ऑटो रिक्शा को टक्‍कर मार दी। इससे मौके पर ही ऑटो रिक्शा पिचक गया, जबकि उसमें सवार दो सगी बहनों सहित छह लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोग शवों की हालत देख सिहर गए। वहीं, घटना के बाद कैंटर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गए, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया है। 

यह है पूरा मामला
नारायणगढ़ से एक ऑटो रिक्शा जौली गांव जा रहा था। बरसू माजरा के पास सामने से आ रहे कैंटर से टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। स्थानीय लोग उसे चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे तो रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

इनकी हुई है मौत
मरने वालों में अंधेरी निवासी मेहरचंद (81), कंजाला निवासी ऑटो चालक सुनील (33), फिरोजपुर काठ निवासी  सलामती (60), ओखल निवासी गफरदीन (60) और हड़बोण निवासी प्रियंका शामिल हैं। वहीं इसकी बहन कोमल ने PGI चंडीगढ़ ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। देर शाम पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच