कैंटर से टकराने के बाद पिचक गया ऑटो रिक्शा, 2 सगी बहनों सहित 6 की मौत,लाशों की हालत देख सिहर गए लोग

नारायणगढ़ से एक ऑटो रिक्शा जौली गांव जा रहा था। बरसू माजरा के पास सामने से आ रहे कैंटर से टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। स्थानीय लोग उसे चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे तो रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2020 1:19 PM IST / Updated: Dec 18 2020, 06:52 PM IST

हरियाणा । अंबाला के नारायणगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ। कैंटर ने ऑटो रिक्शा को टक्‍कर मार दी। इससे मौके पर ही ऑटो रिक्शा पिचक गया, जबकि उसमें सवार दो सगी बहनों सहित छह लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे लोग शवों की हालत देख सिहर गए। वहीं, घटना के बाद कैंटर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गए, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया है। 

यह है पूरा मामला
नारायणगढ़ से एक ऑटो रिक्शा जौली गांव जा रहा था। बरसू माजरा के पास सामने से आ रहे कैंटर से टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई। स्थानीय लोग उसे चंडीगढ़ लेकर जा रहे थे तो रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

Latest Videos

इनकी हुई है मौत
मरने वालों में अंधेरी निवासी मेहरचंद (81), कंजाला निवासी ऑटो चालक सुनील (33), फिरोजपुर काठ निवासी  सलामती (60), ओखल निवासी गफरदीन (60) और हड़बोण निवासी प्रियंका शामिल हैं। वहीं इसकी बहन कोमल ने PGI चंडीगढ़ ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। देर शाम पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?