अर्जुन पटियाल फिल्म में नजर आई हैं सनी लियोनी। इसमें वे एक पुलिसवाले को अपना मोबाइल नंबर देती हैं। लेकिन यह नंबर सोनीपत के रहने वाले एक शख्स का है।
सोनीपत. सनी लियोनी के मोबाइल नंबर ने हरियाणा के एक शख्स की नौकरी खतरे में डाल दी है। उसे न लोग दिन में चैन से काम करने दे रहे और न ही रात में सोने दे रहे। दरअसल, हालिया रिलीज फिल्म 'अर्जुन पटियाल' के एक सीन में सनी लियोनी एक पुलिसकर्मी को अपना मोबाइल नंबर देती हैं। यह नंबर सनी का नहीं, बल्कि सोनीपत के रहने वाले एक शख्स का है। अब इस शख्स के मोबाइल पर रोज 400-500 कॉल आ रहे हैं।
सोनीपत के पुनीत दिल्ली की एक कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव हैं। उन्होंने ने कहा कि लोग उनके मोबाइल पर सनी लियोनी समझकर लगातार कॉल कर रहे हैं। देश ही नहीं, विदेशों से भी वीडियो कॉल आ रहे हैं। कुछ लोग तो गंदी-गंदी बातें तक करने लगते हैं। लगातार कॉल्स की वजह से वो अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रहे। लिहाजा बॉस ने उन्हें चेतावनी दी है। पुनीत ने कहा कि उन्होंने पीतमपुरा थाने में सनी लियोन और फिल्म के निर्माता-निर्देशक के खिलाफ लिखित में शिकायत की है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।