कौन हैं बबीता फोगाट के होने वाले पति, जिनके रिसेप्शन में शामिल हो सकते हैं PM मोदी से लेकर आमिर तक

दंगल गर्ल और पहलवान बबीता फोगोटा आज यानि रविवार के दिन विवेक सुहाग के साथ वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगी। वह आज चरखी-दादरी में शादी के सात फेरे लेंगी। लेकिन कमी लोगों को पता है कि बबीता के मंगेतर विवेक सुहाग कौन हैं। जिनके रिसेप्शन में पीएम मोदी, अमित शाह और आमिर खान तक शामिल हो सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2019 10:56 AM IST / Updated: Dec 01 2019, 07:56 PM IST

चरखी-दादरी (हरियाणा). दंगल गर्ल और पहलवान बबीता फोगोटा आज यानि रविवार के दिन विवेक सुहाग के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। वह आज हरियाणा के अपने पैतृक गांव बलाली में शादी के सात फेरे लेंगी। लेकिन कमी लोगों को पता है कि बबीता के मंगेतर विवेक सुहाग कौन हैं। जिनके रिसेप्शन में पीएम मोदी, अमित शाह और आमिर खान तक शामिल हो सकते हैं।

आखिर कौन हैं बबीता फोगाट के होने वाले पति 
विवेक सुहाग बबीता की तरह भी पेशे से पहलवान हैं।  साल 2018 में उन्होंने भारत केसरी पुरुस्कार जीता था। विवेक मूल रूप से झज्जर जिले के मातनहेल गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल उनका परिवार नजफगढ़ में रहता है। बबीता और विवेक की 18 मई को सगाई हुई थी। दोनों का यह रिश्ता बबीता के पिता द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महाबीर पहलवान एवं चाचा सज्जन बलाली ने रिश्ता पक्का किया है। सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों की पहली मुलाकात वर्ष 2014 में सोनीपत के साइ सेंटर में आयोजित शिविर में हुई थी। विवेक बताते हैं कि उन्हें बबीता की सादगी सबसे ज्यादा पसंद है।

Latest Videos

PM मोदी और आमिर खान तक को दिया है इनविटेशन 
बता दें कि बबीता और विवेक की शादी का रिसेप्सन 2 दिसंबर को दिल्ली में होगा। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी, देश के ग्रह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कई नेताओं को इनविटेशन दिया है। वहीं बॉलीवुड से आमिर खान, बीजेपी सांसद और एक्टर सनी दिओल जैसे कई बड़े स्टार शादी में शामिल हो सकते हैं। 

शादी में आएंगे सिर्फ 21 बराती
यह शादी बिना दहेज की होगी। इसमें सिर्फ 21 बराती शामिल होंगे। जिसका समारोह चरखी दादरी में बबीता के पैतृक गांव बलाली में होगा, जहां शादी की सारी रस्में निभाई जाएंगी। जानकारी के मुताबिक, मेहमानों को देखते हुए हरियाणवी देसी खाना तैयार कराया जाएगा। जिसमें खीर-चूरमा, हलवा, बाजरा रोटी, चटनी सहित सभी व्यंजन परोसे जाएंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर