घर को सील करके चला गया बैंक, ऊपर कमरे में सो रही थीं दो बहनें, बैंकवाले बोले-लोन न चुकाना पड़े इसलिए की ड्रामेबाजी

हरियाणा के पानीपत में लोन डिफाल्टर का मकान सील करते वक्त कर्मचारियों ने इतनी जल्दबाजी दिखाई कि यह तक पता नहीं किया कि अंदर कोई है या नहीं। बाद में कलेक्टर के आदेश पर सील तोड़ी गई और लड़कियों को बाहर निकाला गया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2020 6:36 AM IST / Updated: Jan 24 2020, 12:37 PM IST

पानीपत, हरियाणा. बैंक कर्मचारियों की जल्दबाजी और लापरवाही ने दो बहनों की धड़कनें बढ़ा दीं। लोन न चुकाने पर बैंक घर सील करके चले गए। लेकिन उन्होंने यह देखना तक मुनासिब नहीं समझा कि घर में कोई है तो नहीं। नतीजा शख्स की दो बेटियां अंदर बंद हो  गईं। बाद में कलेक्टर के आदेश पर सील तोड़ी गई और लड़कियों को बाहर निकाला गया।

ऊपरवाले कमरे में सो रही थीं दोनों बहनें..
वार्ड-23 में रहने वाले पूर्व पार्षद शीला ने 'द पानीपत अर्बन कोऑपरेटिव बैंक' से लोन लिया हुआ था। उसे न चुकाने पर गुरुवार को बैंक कर्मचारी घर सील करने पहुंचे। उस वक्त पार्षद घर पर नहीं थीं। उनकी दोनों बेटियां घर के ऊपरवाले कमरे में सो रही थीं। कर्मचारियों ने बगैर देखे घर सील कर दिया और वहां से चले गए। बैंक कर्मचारियों के साथ कुछ पुलिसवाले भी थे। कुछ देर बाद जब दोनों बहनों कविता और सरिता की नींद खुली, तब उन्हें घर सील होने का पता चला। इसके बाद वे बालकनी में खड़ी हो गईं। छोटी बहन रोने लगी। वहीं बड़ी बहन मदद के लिए गुहार लगाने लगी। देर शाम पूर्व पार्षद कलेक्टर से मिलीं। इसके बाद घर खोला गया। पूर्व पार्षद ने 70000 से ऊपर का लोन चुकाया। बाकी रकम चुकाने उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। 

Latest Videos

पूर्व पार्षद ने बताया कि उनके दिवंगत पति राजबीर ने 2015 में बैंक से 5 लाख रुपए का लोन लिया था। तीन लाख रुपए वे लौटा चुकी हैं। इसके बावजूद बैंक ने ब्याज सहित 4.30 लाख रुपए रिकवरी निकाल दी। उधर, बैंक के चेयरमैन ओपी शर्मा ने कहा कि मकान की वीडियोग्राफी कराई गई थी। अंदर कोई नहीं था। यह सब ड्रामेबाजी थी। लड़कियां बाद में अंदर गई होंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।