बहन को मोबाइल पर मिला भाई का हैरान करने वाला फोटो, देखकर उसके होश उड़ गए

भिवानी में 17 साल के युवक के किडनैपिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह साजिश खुद युवक ने रची थी। वो आईपीएल क्रिकेट में 50 हजार रुपए हार गया था। युवक ने अपनी बहन के मोबाइल पर अपनी बंधक बनी फोटो भेजकर 25 लाख रुपए की फिरौती का संदेश भेजा था।

भिवानी, हरियाणा. यहां के भवानीखेड़ा स्थित जाटान में रहने वाले 17 वर्षीय युवक के किडनैप का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सोमवार सुबह करीब 7 बजे युवक की बहन के मोबाइल पर फोटो आया। इसमें युवक का मुंह बंधा हुआ था। वो रो रहा था। इसके बाद 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई। मामला सामने आते ही पुलिस सक्रिय हुई और मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करते हुए 5 घंटे के अंदर किडनैपिंग की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया। युवक आईपीएल क्रिकेट में 50 हजार रुपए का सट्टा हार गया था। इसके बाद उसने यह साजिश रची थी।


भाई की हालत देखकर घबरा गई बहन...
बहन ने मोबाइल पर मैसेज देखकर तुरंत अपने परिजनों को इस बारे में बताया। वो भाई की हालत देखकर घबरा गई थी। परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस को सुबह 9 बजे शिकायत मिली थी। एसपी सुमेर सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने टीमें गठित कीं और तलाश शुरू की। इस बीच पुलिस मोबाइल पर आ रहे मैसेज का भी जवाब दिलाती रही। इसके बाद पुलिस ने युवक के पिता धर्मवीर के मकान से कुछ किमी दूर कपास के खेत से युवक को पकड़ लिया। नाबालिग ने बताया कि वो खेतीबाड़ी नहीं करना चाहता था। वो इन पैसों से शहर में दुकान खोलना चाहता था।

Latest Videos

ब्याज पर पैसा लेकर खेला सट्टा
युवक ने गांव के ही एक व्यक्ति से प्रतिमाह 5 रुपए सैकड़ा पर 50 हजार रुपए उधार लिए थे। इसके बाद ऑनलाइन सट्टा लगाया। जब वो पैसे हार गया, तो उधारी चुकाने का दबाव बना। युवक ने जयपुर में हुए किसी अपहरण की खबर पढ़ी थी। उसी तर्ज पर उसने यह साजिश रची।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: जय हो 'चाबी वाले बाबा की', क्या है 20 किलो वाली रहस्यमयी चाबी की कहानी
महाकुंभ 2025: दुल्हन की तरह सजी प्रयागराज में योगी ने पेड़ों को भी नहीं छोड़ा
जस्टिन ट्रूडो को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? कहीं ये वजह तो नहीं...
कड़ाके की ठंड में आस्था की गर्मी
प्रयागराज महाकुंभ 2025: कड़ाके की ठंड के बीच डुबकी लगा रहे श्रद्धालु । Mahakumbh 2025