अग्निपथ पर 7 राज्यों में बवाल: रोहतक में एक छात्र ने की आत्महत्या, पढ़िए हर स्टेट की रिपोर्ट-सड़क पर उतरे युवा

सेना में चार साल के लिए भर्ती के लिए लाई जा रही अग्निपथ योजना को लागू करने से पहले देश के कई राज्यों में इस योजना का विरोध शुरु हो गया हैं। योजना के नाम पर युवाओं से छल होने की बात कही जा रही है। बिहार में तो बड़ा प्रदर्शन शुरु हो गया है और इसी तर्ज पर राजस्थान में भी बवाल होना शुरु हो गया है। 

रोहतक (हरियाणा). सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ माहौल बनने लगा है। बिहार, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली-हिमाचल समेत अन्य राज्यों में  युवा विरोध में आ गए हैं। कई जगह तो उनका विरोध हिंसक होने लगा है। इसी बीच हरियाणा से जो खबर सामने आई वह बेहद दुखद है। यहां रोहतक में अग्निपथ स्कीम के विरोध में एक छात्र ने आत्महत्या तक कर ली। साथ ही कई स्टूडेंट ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

हरियाणा में बवाल: 
बिहार से शुरू हुआ अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध गुरुवार को हरियाणा तक जा पहुंचा। यहां राज्य के कई शहरों में युवा सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए और तोड़फोड़ करते हुए आगजनी करने लगे। पलवल में हंगामा कर रहे छात्रों ने पुलिस की तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। वहीं रोहतक के पीजी होस्टल के कमरे में एक स्डूटेंट ने योजना के विरोध के चलते फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।  मृतक की पहचान सचिन के तौर पर हुई जो कि जींद जिले के लिजवाना गांव का रहने वाला था। सचिन केंद्र सरकार की आर्मी में भर्ती को लेकर आई नई स्कीम आग्निपथ के विरोध में था। 

Latest Videos

बिहार में युवाओं जला दी ट्रेन...तोड़ दिया रेलवे स्टेशन:
बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध का आज दूसरा दिन है।  कई जिलों में हजारों की संख्या में युवा सड़क पर उतर आए हैं। रेल की पटरियों पर कब्जा जमा लिया है। एक ट्रेन में आग लगा दी है तो रेलवे स्टेशन पर पत्थरबाजी भी की है। सड़क पर उतरे युवाओं का बवाल देख पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। न ट्रेन आगे बढ़ पा रही है और ना ही हाइवे पर गाड़ियां। छात्रों को समझाने की कोशिश भी चल रही है लेकिन वे मानने को तैयार नहीं। 

अग्निपथ के विरोध में उतरे राजस्थान के युवा...अगुवाई कर रहे सासंद बेनीवाल
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ राजस्थान के युवा विरोध में आ गए हैं और उनकी अगुवाई सांसद हनुमान बेनीवाल कर रहे हैं। सीकर से लेकर जोधपुर और जयपुर में जगह-जगह युवा मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।  सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों ने चक्काजाम कर दिया है। बीच सड़क पर टायर जलाकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। सांसद बेनीवाल का कहना है कि अगर सरकार पुर्नविचार नहीं करती है तो हम संसद घेरने आ रहे हैं, तैयार हो जाइए। सांसद ने कहा कि इस योजना में कई लकुने हैं, उनको सही नहीं किया जा सकता है। योजना को रद्द करना ही सही है। 

लखनऊ से लेकर नोएडा तक हो रहा विरोध
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में चुनाव अभियान के लिए जा रही मोदी की रैली में विरोध जताने जा रहे युवाओं को रोका गया। यूपी में भी अभियान के खिलाफ नारेबाजी की गई। लखनऊ से लेकर नोएडा तक अभियान के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार की सुबह से ही कई हाईवे और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है।

हिमाचल में पीएम मोदी की रैली विरोध करने निकले युवा
वहीं हिमाचल प्रदेश में भी केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का जमकर विरोध हो रहा है। खास बात है यह है कि आज पीएम मोदी हिमाचल के धर्मशाला के दौरे पर हैं, जहां प्रधानमंत्री एक रैली को संबोंधित करने वाले हैं। हजारों की संख्या में युवा एकत्रित होकर मोदी की रैली में विरोध जताने जा रहे युवाओं को पुलिस ने रोक दिया गया है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ कर ट्रैक पर आग लगा दी
 अग्निपथ स्कीम के खिलाफ बिहार से निकली ये चिंगारी अब मध्यप्रदेश तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा असर ग्वालियर शहर में देखने को मिल रहा है। यहां सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों ने हाईवे जाम कर दिया है। इतना ही नहीं बीच सड़क पर टायर जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ कर, ट्रैक पर आग लगा दी। 

इसलिए अग्निपथ का विरोध कर रहे देशभर के युवा 
देशभर में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं का कहना है कि वैसे ही पिछले की सालों से सेना में भर्ती नहीं हुई है। 
अब सरकार सिर्फ चार साल की नौकरी वाली योजना लाई गई है। ये हमारे साथ धोखा है। नए नियम के अनुसार चार साल पूरे होने के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थायी काडर में शामिल कर लिया जाएगा लेकिन बाकी के 75 फीसदी अग्निवीरों का क्या होगा? सरकार की तरफ से उन्हें 12 लाख रुपए सेवा निधी तो जरुर मिलेगी लेकिन क्या ये जीवन गुजारने के लिए काफी होगा? क्या उनके पास दूसरी नौकरी का भी विकल्प होगा? बता दें कि सेना में जितनी भी भर्तियां होंगी, वो अग्निपथ स्कीम के तहत ही की जाएंगी। पुराने मेडिकल या फिजकल टेस्ट को नहीं माना जाएगा। युवाओं को भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम के तहत ही आवेदन करना होगा।

जानिए क्या है मोदी सरकार की अग्निवीरों की योजना
बता दें की मोदी सरकार की इस योजना के तहत 4 साल के लिए तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती की जाएगी। अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार सैलरी और अन्य फायदे मिलेंगे। वे तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाने के हकदार भी रहेंगे। इस योजना का ऐलान करते हुए कहा गया कि सरकार ने सैलरी और पेंशन का बजट कम करने के लिए यह फैसला किया है। अग्निपथ के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं की भर्ती होगी। इनकी उम्र 17.5 से 21 साल के बीच होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन