BJP कैंडिडेट की गारंटी- मुझे विधायक बनाओ, नहीं कटने दूंगा चालान

Published : Oct 12, 2019, 10:44 AM ISTUpdated : Oct 12, 2019, 10:49 AM IST
BJP कैंडिडेट की गारंटी- मुझे विधायक बनाओ, नहीं कटने दूंगा चालान

सार

 हरियाणा विधानसभा चुनाव में फतेहाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने विधायक बनने पर चालान न कटने की गारंटी दी है। डूडाराम बिश्नोई का ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि अगर उनको विधायक बनाया तो वह चालान नहीं कटने देंगे।

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव में फतेहाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने विधायक बनने पर चालान न कटने की गारंटी दी है। डूडाराम बिश्नोई का ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कहते दिख रहे हैं कि अगर उनको विधायक बनाया तो वह चालान नहीं कटने देंगे।

 बिश्नोई ने दावा किया है कि अगर उनको विधायक चुन लिया जाए तो न सिर्फ वह न सिर्फ नशे, शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को दूर कर देंगे बल्कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत होने वाले चालान वाली दिक्कत खुद ही खत्म हो जाएगी।

यह बात उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते कही। उन्होने कहा, 'आप सब मुझे यहां से विधायक बनाकर भेजोगे, नशे की बात, एजुकेशन की बात, मोटर वाले आपको चालान कर दें, ये जो छोटी-मोटी दिक्कते हैं, जब आपके बेटा एमएलए बनेगा तो अपने आप खत्म हो जाएंगी। ' 

बिश्नोई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है लोगों का कहना है कि वह पार्टी द्वारा लागू किए व्हीकल एक्ट से कैसी छुटकारा दिलवाएंगे। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। हरियाणा चुनाव में प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए अनोखे वादे कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 को नतीजे आएंगे. बीजेपी की ओर से मनोहर लाल खट्टर ही मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी हैं। कांग्रेस पार्टी ने हाल में हरियाणा में अपना मेनिफेस्टो भी जारी किया है जिसमें महिलाओं के हक और शिक्षा को जार दिया गया। 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच