
चंडीगढ़(Haryana). हरियाणा के 9 जिलों में पंच-सरपंच के लिए वोटिंग जारी है, सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। 9 जिलों के 57 ब्लॉक में 2683 सरपंच और 25,655 पंच की सीटों के लिए मतदान चल रहा है। जिन 9 जिलों में मतदान चल रहा है उसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज का अभी गृह जनपद शामिल है। अंबाला और करनाल में वोटिंग के दौरान ही खूनी संघर्ष हुआ है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हिंसा वाले स्थान पर भी मतदान जारी है।
हरियाणा के 9 जिलों अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत शामिल हैं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतगणना खत्म होने के तुरंत बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। कुछ स्थानों पर वोटिंग के दौरान हिंसा की भी खबरें आ रही हैं। अंबाला में प्रधान प्रत्याशी पर जानलेवा हमला हुआ है तो वहीं करनाल में दो प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर धारदार हथियार चले हैं।
अंबाला और करनाल में खूनी संघर्ष
करनाल जिले के निसिंग क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ में सरपंच के चुनाव में नौकर की वोट डलवाने को लेकर दो पक्षों में जमकर धारदार हथियार चले। जिसमें एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गए। पुलिस और गांव के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। एक पक्ष के घायलों को करनाल और दूसरे पक्ष के घायलों को स्थानीय सीएचसी भेजा गया। वहीं अंबाला के जनसुआ में वोटिंग के दौरान खूनी संघर्ष हुआ। गांव में पूर्व सरपंच रहे पप्पू ने गांव में ही सरपंच पद के प्रत्याशी के सिर में राड मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल को जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।