
सोनीपत, हरियाणा. यहां के बॉक्सिंग कोच पर खिलाड़ी ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। यह खिलाड़ी एक चैम्पियनशिप में शामिल होने पश्चिम बंगाल जा रही थी। इसी दौरान चलती ट्रेन में कोच ने उसका यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने माना कि उससे गलती हुई। आरोपी खुद भी सीनियर नेशनल स्तर की बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शामिल हो चुका है। आरोपी संदीप मलिक दो बच्चों का पिता है। आरोपी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में पीड़िता ने 13 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि वो पश्चिम बंगाल में आयोजित क्लासिक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप-2020 में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करने गई थी। खिलाड़ी दुरंतो एक्सप्रेस से रवाना हुए थे। इसी बीच चलती ट्रेन में बॉक्सिंग कोच संदीप मलिक ने उसका यौन शोषण किया।
28 वर्षीय आरोपी संदीप को 16 मार्च को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सोनीपत में बॉक्सिंग अकादमी चलाता है। वो राष्ट्रीयस्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को कोचिंग देता है।
संदीप ने 24 से 28 जनवरी के बीच बेंगलुरु में आयोजित 60वीं सीनियर पुरुष नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भाग लिया था। उसने 75 किलोग्राम आयु वर्ग में मध्य प्रदेश के इंद्रपाल को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।