CM खट्टर ने बुलेट पर परेड ग्राउंड का लगाया चक्कर, सिक्युरिटी पीछे चलने लगी तो कर दिया मना

71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने परेड के बाद बुलेट पर कमांडो के पीछे खड़े होकर ग्राउंड का चक्कर लगाया और जनता का अभिवादन स्वीकार किया। 

जींद (हरियाणा). 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी से लेकर देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अलग-अलग अंदाज में तिरंगे को सलामी दी। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिस तरीके से परेड ग्राउंड का चक्कर लगाया, उनकी यह खबर और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 बुलेट पर परेड ग्राउंड का लगाया चक्कर
दरअसल, सीएम खट्टर ने परेड के बाद बुलेट पर कमांडो के पीछे खड़े होकर ग्राउंड का चक्कर लगाया और जनता का अभिवादन स्वीकार किया। सीएम को ऐसा करते देखकर लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जींद में ध्वजा रोहण करने के लिए पहंचे थे। जब उनके पीछे उनके सिक्युरिटी के लोग आने लगे तो उन्होंने सुरक्षा देने से मना कर दिया।

Latest Videos

गांवों को ‘लाल डोरा’ से मुक्त करने की घोषणा
71वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर गांवों को ‘लाल डोरा’ से मुक्त करने की घोषणा करते हुए यहां कहा कि इसकी शुरूआत आज करनाल जिले के सिरसी गांव से की जा रही है। मुख्यमंत्री ने यहां एकलव्य स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कहा कि वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शुरूआत
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के किसान व जवान देश की शान हैं। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शुरूआत की जा रही है ताकि पशुपालक किसान भी इसका लाभ ले सकें।उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए अभियान चलाया गया है तथा सरकार का लक्ष्य वर्ष 2022 तक हर घर में नल से जल पहुंचाने का है।

सीएम ने कहा-नहीं खुलेंगे शराब के नए ठेके
 ’’मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए है। शराब के ठेकों को गांव की आबादी से बाहर खोलने के लिए पंचायतों की बजाए ग्राम सभा या उस गांव के 10 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा पारित प्रस्ताव को मान्यता दी गई है। अब तक 872 प्रस्ताव सरकार को प्राप्त हो चुके है और इस वित्त वर्ष से उन गांवों में शराब के ठेके नहीं खुलेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग