
अंबाला. कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के कारण भुखमरी का सामना कर रहे छुट्टा मवेशियों और कुत्तों के लिये जिला प्रशासन खाने का इंतजाम करेगा। अधिकारियों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।
छुट्टा जानवरों को गोशालाओं में रखा जाएगा
उपायुक्त अशोक शर्मा ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिये रविवार को जिले के अधिकारियों और सामाजिक संगठनों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न धार्मिक संगठनों और नगर परिषदों द्वारा संचालित गोशालाओं में छुट्टा जानवरों को रखा जाएगा।
जिला प्रशासन 24 मार्च को घोषित किए गए 21 दिन के बंद के दौरान इनके खाने का इंतजाम करेगा। जिलाप्रशासन निजी संगठनों द्वारा संचालित गोशालाओं की आर्थिक मदद भी करेगा।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।