हे भगवान! दिल के छेद का इलाज कराने आई थी मासूम, उससे पहले हो गई कोरोना पॉजिटिव

Published : Apr 22, 2020, 05:25 PM ISTUpdated : Apr 22, 2020, 06:47 PM IST
हे भगवान! दिल के छेद का इलाज कराने आई थी मासूम, उससे पहले हो गई कोरोना पॉजिटिव

सार

कोरोना वायरस पूरे देश में अपने पैर पसारता जा रहा है। अब इस महामारी की चपेट में छोटे-छोटे बच्चे भी आ रहे हैं। ऐसा ही एक दिल को झोकझोर देने वाला मामला चंडीगढ़ से सामने आया है,जहां एक महज एक 6 महीने की बच्ची संक्रमित हुई है। वह मासूम तो अपने दिल के छेद का इलाज करने आई थी।  

चंडीगढ़. कोरोना वायरस पूरे देश में अपने पैर पसारता जा रहा है। अब इस महामारी की चपेट में छोटे-छोटे बच्चे भी आ रहे हैं। ऐसा ही एक दिल को झोकझोर देने वाला मामला चंडीगढ़ से सामने आया है, जहां महज एक 6 महीने की बच्ची संक्रमित हुई है।

मासूम के दिल में है छेद...
दरअसल, तस्वीर में दिखाई देने वाली 6 महीने की बच्ची के दिल में छेद है, जिसके इलाज के लिए उसके माता-पिता ने उसे चंडीगढ़ के पीजीआई में 9 अप्रैल को भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर्स मासूम की सर्जरी करने वाले थे। लेकिन, उससे पहले ही वह कोरोना पॉजिटिव हो गई।

मासूम के पिता ने डॉक्टरों पर लगाए आरोप
फगवाड़ा के रहने वाले रामू ने बताया- बेटी रितिका को दो दिन से इंफेक्शन हो रहा था। इसकी शिकायत मैंने डॉक्टरों से की थी। इसके बाद मंगलवार दोपहर उसके टेस्ट करवाए गए तो वह संक्रमित पाई गई। पिता ने आरोप लगाया है कि पीजीआई की लापरवाही की वजह से बच्ची को कोरोना हुआ है।

बच्ची के इलाज करने वाले डॉक्टर्स क्वारैंटाइन
बच्ची के संक्रमित पाए जाने के बाद पीजीआई सेंटर के डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ और यहां एडमिट अन्य बच्चों में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। उन 6 डॉक्टर्स को क्वारैंटाइन कर दिया गया है, जो मासूम का इलाज कर रहे थे।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच