
जींद(हरियाणा). एक टैंकर ड्राइवर की जल्दबाजी एक परिवार को जिंदगीभर का गम देकर चली गई। यहां हुए एक दर्दनाक हादसे में पति की आंखों के सामने उसकी पत्नी और ढाई साल का इकलौते बेटा तड़पता रहा। बाद में उनकी मौत हो गई। हादसे में पति मंदीप और उसकी छह साल की बेटी सुरक्षित बच गए। हादसा रविवार को किनाना गांव के पास हुआ। घटना के बाद टैंकर का ड्राइवर भाग निकला। पुलिस अब उसे ढूंढ रही है। घटना देखकर पति अपना होशो-हवास खो बैठा। वो लोगों ने चीख-चीखकर मदद की गुहार लगाता रहा। बाद में किसी ने एम्बुलेंस को सूचना दी।
ननद की गोद भराई में जा रही थी मृतका
26 साल की रीना आबकारी विभाग के जींद कार्यालय में स्टेनो थी। हादसे में ढाई साल के बेटे देवांश की भी मौत हो गई। रीना परिवार के संग जींद भारत कॉलोनी में रहती थी। बाकी फैमिली लिजवाना गांव में रहती है। रविवार को रीना की ननद की गोद भराई का कार्यक्रम था। इसी सिलसिले में वो परिवार के साथ गांव जा रही थी। इसी दौरान अनूपगढ़ गांव के पास मुर्गों से भरे टैंकर ने उनकी बाइक को कट मार दिया। इससे रीना और देवांश बाइक से गिरकर दूर तक घिसटते चले गए। राहगीरों ने एम्बुलेंस के जरिये दोनों को जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआइ रेफर किया गया था। हालांकि इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
खुशियों के बीच पसरा मातम..
हादसे की जानकारी जैसे ही गांव पहुंची, खुशियों के घर में मातम पसर गया। गोद भराई का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। जब मां-बेटे का शव गांव पहुंचा, तो अनजान लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।